फिल्म में लीड रोड दिलाने के नाम पर 10 लाख की धोखाधड़ी
शहडोल फिल्म में लीड रोड दिलाने के नाम पर 10 लाख की धोखाधड़ी
डिजिटल डेस्क शहडोल। बॉलीवुड की मूवी में लीड रोल दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जिसने शहडोल आकर फिल्मों में रोल देने के नाम पर 10 लाख रूपए की धोखाधड़ी की थी। पुलिस टीम ने मुम्बई पहुंचकर कार्रवाई की।
फरियादिया श्वेता शर्मा पति शैलेन्द्र ताम्रकार निवासी सिंधी गुरुद्वारा के सामने कोतमा द्वारा अतिक्ति पुलिस महानिदेशक को लिखित शिकायत की थी कि मुम्बई निवासी मनीष छेड़ा नामक व्यक्ति द्वारा स्वयं को फिल्म निर्देशक बताकर बॉलीवुड की पिक्चर्स में लीड रोल देने का झांसा देकर शहडोल आकर विराट मंदिर में मूवी का झूठा सेट लगाकर उसके साथ बैंक एवं नगदी में 10 लाख रुपए लेकर धोखाधडी की है।
शिकायत पर कोतवाली शहडोल में धारा 420 भादवि का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा आरोपी की गिरफतारी पर 10 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था। आरोपी की गिरफतारी के लिए पुलिस थाना कोतवाली एवं सायबर सेल की एक विशेष टीम गठित की गई।
विवेचना में आये तथ्यों के आधार पर विशेष टीम मुम्बई जाकर आरोपी मनीष छेडा 49 वर्ष पिता स्व. चिमनलाल शामजी निवासी सी विंग नवराजहंस कॉऑपरेटिव सोसायटी रोकडिया लेन बोरीवली वेस्ट मुम्बई से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिसने अपना जुर्म स्वीकार किया। जिसे ट्राजिट रिमाण्ड हेतु न्यायालय में प्रस्तुत किये जाने पर आरोपी की चिकित्सा इतिहास में आये तथ्यों के आधार पर न्यायालय द्वारा उच्चतम न्यायालय के प्रकरण अर्नेश कुमार विरूद्व शासन में दिये गये निर्देशों के अन्तर्गत् नोटिस देने हेतु निर्दशित किया गया। जिस पर आरोपी मनीष को न्यायालय शहडोल में उपस्थित होने नोटिस दिया जाकर न्यायालय शहडोल में आवश्यकतानुसार उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु पाबन्द किया गया।
साथ ही आरोपी के बैंक खाते में 3.60 लाख की राशि को फ्रीज किया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली संजय जायसवाल, सउनि भूपेन्द्र कुमार, प्र. आर. निखिल श्रीवास्तव एवं अजीत यादव व सायबर सेल प्रभारी सउनि अमित दीक्षित का योगदान रहा।