वरोरा तहसील में फल-फूल रहा सुगंधित तंबाकू का कारोबार
चंद्रपुर वरोरा तहसील में फल-फूल रहा सुगंधित तंबाकू का कारोबार
डिजिटल डेस्क, वरोरा(चंद्रपुर)। सरकार द्वारा कैन्सर जैसी खतरनाक बीमारी को न्यौता देने वाले सुगंधित तंबाकू पर पाबंदी लगाई गई है। इसके बावजूद वरोरा तहसील में अवैध रूप से सुगंधित तंबाकू बेचने का कारोबार दिन-ब-दिन फल-फूल रहा है और इस कारोबार में रोजाना लाखों रुपए का लेनदेन हो रहा है। वरोरा, माढेली, शेगांव (बु), टेमुर्डा थोक कारोबारियों के प्रमुख केंद्र है। प्रतिबंधित सुंगधित तंबाकू का कारोबार खुलेआम चल रहा है। इस अवैध व्यवसाय पर अन्न व दवा प्रशासन और पुलिस प्रशासन का आशीर्वाद होने के कारण ही इन व्यापारियों के हौसले बुलंद होकर बेखौफ खुलेआम अवैध व्यवायाय करने की चर्चा शहर में शुरू है। प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू का अवैध भंडारण कर उसे गांव-गांव तक बेचा जा रहा है। बावजूद इस पर संबंधित विभाग का ध्यान नहीं होना इस पर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है। राज्य सरकार ने सुगंधित तंबाकू, गुटखा की बिक्री पर सख्त कानून बना दिया है, हालांिक इसे लागू करने और नियंत्रित करने की व्यवस्था लचर होने की वजह से यह कानून सिर्फ कागजों पर है।
तहसील में सुगंधित तंबाकू के कारोबारी के पैर काफी गहराई तक जम चुके हैं। प्रतिदिन शहर और तहसील के ग्रामीण परिसर में वाहन से सुगंधित तंबाकू भेजा जाता है। शहर के मुख्य मार्ग, कामगार चौक, नेहरू चौक, रेलवे स्टेशन, आनंदवन चौक में थोक और छोटे कारोबारी है। उसी प्रकार माढेली, शेगांव के किराना कारोबारी भी इस कारोबार में लिप्त हंै। टेमुर्डा का एक व्यापारी अनेक वर्ष से धंधे से जुड़ा है। तहसील के ग्रामीण परिसर में भी शहर से बड़े पैमाने पर तंबाकू की आपूर्ति की जाती है इससे साफ होता है कि इनका कारोबार दूर-दूर तक फैला है। अन्न एवं दवा प्रशासन और पुलिस विभाग के पास सुगंधित तंबाकू बेचने वाले कौन-कौन से व्यापारी और दुकानदार हैं, इसकी पूरी जानकारी होने की बात कही जा रही है। इसके बावजूद नजरअंदाज करने से यह व्यवसाय काफी आसान बना गया है, जिससे आए दिन कैन्सर जैसी खतरनाक बीमारी को न्यौता देने वाले सुगंधित तंबाकू का व्यवयाय बड़े पैमाने पर शुरू है।