एसडीएम पर हमला मामले का चौथा आरोपी भी गिरफ्तार

भंडारा एसडीएम पर हमला मामले का चौथा आरोपी भी गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-30 12:36 GMT
एसडीएम पर हमला मामले का चौथा आरोपी भी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, भंडारा। 27 अप्रैल के तड़के पवनी तहसील के बेटाला ग्राम में रेत तस्करों पर कार्रवाई करने गए उपविभागीय अधिकारी (एसडीएम) पर हमला करने वाले आरोपियों की संख्या बढ़ गई है। पहले प्रकरण में कुल 15 आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया था। अब इस प्रकरण में सात और आरोपी बढ़े हैं। शुक्रवार तक पुलिस ने कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अन्य फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने तीन दल तैयार किए हैं जो आरोपियों की तलाश में अलग-अलग दिशा में रवाना हुए है। गिरफ्तार चार आरोपियों को 2 मई तक पुलिस हिरासत में भेजा है। यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक वसंत जाधव ने शुक्रवार की शाम को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित पत्र-परिषद में दी। पकड़े गए चार आरोपियों में मोखारा ग्राम निवासी धर्मेंद्र सुदाम नखाते (30), बामनी निवासी राजेश वामन मघरे (38), रूयाल निवासी राहुल गोपाल काटेखाये तथा शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए जुनोना निवासी प्रशांत मुलचंद मोहरकर का समावेश है। 

जिला पुलिस अधीक्षक जाधव ने बताया कि एसडीएम पर हुए हमले के बाद जिलाधिकारी कार्यालय में शुक्रवार को सभी एसडीएम की बैठक ली गई। इसमें निर्णय हुआ कि राजस्व विभाग को रेत माफियाओं पर कार्रवाई करनी हो तो उन्हे पुलिस संरक्षण में जाना होगा। राजस्व विभाग के कर्मचारियों पर बढ रहे हमलों को देखकर सशस्त्र पुलिस उपलब्ध कराया जाएगा। राजस्व विभाग के अधिकारी यह दल जिला पुलिस मुख्यालय से अथवा संबधित क्षेत्र के थाने से ले सकते है। जाधव ने कहा कि सभी फरार आरोपियों को पकडे के लिए तीन दल रवाना हुए है। सभी 22 आरोपियों की पहचान हो चुकी है। शीघ्र ही सभी आरोपियों को पकड़ा जाएगा। 
 

Tags:    

Similar News