नागझिरा में ताड़ोबा से लायी जाएंगी चार बाघिन

भंडारा नागझिरा में ताड़ोबा से लायी जाएंगी चार बाघिन

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-30 03:58 GMT
नागझिरा में ताड़ोबा से लायी जाएंगी चार बाघिन

डिजिटल डेस्क, साकोली (भंडारा)। भंडारा व गोंदिया जिले को विशेष पहचान दिलाने वाले नवेगांव – नागझिरा व्याघ्र प्रकल्प के बाघों की संख्या में कुछ माह में वृद्धि होने वाली है। भारतीय वन्यजीव संस्था देहरादून की टीम व्याघ्र प्रकल्प में बाघिनों को छोड़ने हेतु क्षेत्र का अध्ययन कर रही है। टीम की रिपोर्ट शासनस्तर पर सौंपे जाने के पश्चात अप्रैल माह के अंत तक नवेगांव – नागझिरा व्याघ्र प्रकल्प में एक-एक कर चार बाघिन छोड़ी जाने वाली है। शासन के इस निर्णय से जहां बाघों की संख्या बढ़ेगी वहीं दूसरी ओर चंद्रपुर जिले के ताड़ोबा अंधारी प्रकल्प की तरह क्षेत्र में पर्यटकों का आकर्षण बढ़ेगा। 

नवेगांव – नागझिरा व्याघ्र प्रकल्प यह भंडारा जिले की उत्तर दिशा में साकोली तहसील मुख्यालय से 21 कि.मी. दूर है। यह प्रकल्प कुल 151 किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। वर्तमान में यहां आठ से नौ बाघ मौजूद है। मौजूदा वनक्षेत्र की तुलना में यहां बाघों की संख्या कम होने से पर्यटक उतने आकर्षित नहीं होते। लेकिन सदैव ऐसा ही नहीं रहेगा। बाघों की संख्या बढ़ाने हेतु शासन ने यहां पर बड़े बदलाव करने का निर्णय लिया है। इसके पूर्व यहां भारतीय वन्यजीव संस्था देहरादून की टीम द्वारा वर्तमान में विविध पहलुओं पर अध्ययन किया जा रहा है।  जिसमें यहां पर घास पर निर्भर वन्यजीवों की संख्या, जल की उपलब्धता, मौजूदा वन्यजीव आदि विषयों पर अध्ययन किया जा रहा है। देहरादून की टीम का सर्वेक्षण पूर्ण होने के पश्चात रिपोर्ट शासन को सौंपी जाएगी। जिसके आधार पर बाघिनों को जंगल में छोड़ा जाएगा। 

Tags:    

Similar News