पुणे में कोरोना रोकने चार वरिष्ठ अधिकारियों की नियुक्त
पुणे में कोरोना रोकने चार वरिष्ठ अधिकारियों की नियुक्त
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुणे शहर में कोरोना के रोकथाम के लिए अधिक प्रभावी कदम उठाने के लिए चार वरिष्ठ आईएएस अफसरों की नियुक्ति की गई है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निर्देश के बाद पुणे में अफसरों की तैनाती की गई है। सोमवार को राज्य के मुख्य सचिव कार्यालय की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी किया गया। पुणे शहर में कोरोना महामारी पर नियंत्रण के लिए राज्य के सहकार आयुक्तअनिल कवडे, साखर (चीनी) आयुक्तसौरभ राव, पशुसंवर्धन आयुक्त सचिंद्र प्रतापसिंहऔर भूजल सर्वेक्षण निर्देशक कौस्तुभ दिवेगावकर की विशेष नियुक्तिकी गई है। चारों अफसरों को मूल पद की जिम्मेदारी को संभालते हुए कोरोना प्रतिबंधक उपाययोजना के लिए सेवा देनी होगी। यह अधिकारी पुणे विभागीय आयुक्त डॉ. दीपक म्हैसेकर और पुणे मनपा आयुक्त शेखर गायकवाड को कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में मदद करेंगे। गौरतलब है कि अब तक पुणे में 1052 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि 76 लोगों की मौत हो चुकी है।