चंद्रपुर में पहली बार चार दिवसीय श्री माता महाकाली महोत्सव

1 से 4 तक धार्मिक उत्सव चंद्रपुर में पहली बार चार दिवसीय श्री माता महाकाली महोत्सव

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-30 11:02 GMT
चंद्रपुर में पहली बार चार दिवसीय श्री माता महाकाली महोत्सव

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। ऐतिहासिक चंद्रपुर में श्री महाकाली माता सेवा समिति द्वारा 1 अक्टूबर से 4 दिवसीय श्री माता महाकाली महोत्सव का भव्य स्वरूप में पहली बार आयोजन किया जा रहा है और यह परंपरा अागे भी जारी रहेगी। आयोजन में भक्तों को शामिल होने की अपील महोत्सव के संयोजक विधायक किशोर जोरगेवार ने गुरुवार शाम को महाकाली मंदिर के सभागृह में आयोजित पत्र-परिषद में की।  पालकी नगर प्रदक्षिणा समारोह समेत 4 दिवसीय अनेक कार्यक्रमों का आयोजन मंदिर परिसर के न्यू इंग्लिश सकूल के मैदान में किया गया है। पत्र परिषद में समिति के अजय जयस्वाल, एड.मोगरे, बलराम डोडानी, मंदिर के सुनील महाकाले आदि उपस्थित थे। 

चंद्रपुर के विकास में रोड़ा बन रहा पुरातत्व विभाग
एक सवाल पर विधायक जोरगेवार ने बताया कि, माता महाकाली मंदिर का प्रस्तावित विकास कार्य पुरातत्व विभाग के मंजूरी के कारण अटका है। लेकिन केंद्रीय मंत्री गडकरी से पत्राचार के बाद जल्द पुरातत्व विभाग से मंजूरी मिलनेवाली है। अभी 59 करोड़ विकास के लिए मिले, और भी निधि विकास के लिए मिलनेवाली है। विधायक ने कहा कि, ऐतिहासिक चंद्रपुर के विकास में पुरातत्व विभाग रोड़ा बन रहा है। कोई भी काम में मंजूरी ही नहीं देते। उन्होंने बताया कि, मंदिर समीप बहनेवाली झरपट नदी के विकास हेतु विशेष निधि की मांग सीएम से करेंगे।

ऐसे होंगे कार्यक्रम, रविवार काे निकलेगी पालकी
शनिवार 1 अक्टूबर को सुबह से शाम तक माता की आरती, महोत्सव का उद्घाटन, माहुरगड के प्रसिद्ध बालू महाराज का श्रीमद् माता महाकाली देवी भागवत कथा, महारानी हिराई संगीतम नाट्यप्रयोग चैताली विजय खटी प्रस्तुत करेंगे। शाम से अजीत मिनाेचा का देवी जागरन होगा। रविवार को सुबह से शाम तक विविध कार्यकम होने के साथ शाम को पालकी निकलेगी। पालकी मंदिर होते हुए छत्रपति शिवाजी चौक, गांधी चौक, जयंत टॉकीज से जटपुरा गेट, कस्तूरबा मार्ग होते हुए गिरनार चौक से मंदिर पहुंचेगी। पालकी में विशेषता अश्व पर आरुढ़ नव दुर्गा के दृश्य, ढोल ताशा व ध्वज पथक, महिलाओं का पथक, कॉलेज विद्यार्थी, पवनसुत प्रभु श्री बाहुबली हनुमान का दृश्य, आदिवासी नृत्य, अनेक सामाजिक संगठ़न व हर-हर शंभु गाने की प्रसिद्ध गायिका अभिलिप्सा पांडा का रोड शो भी होगा। सोमवार को दिनभर विविध कार्यक्रमों के साथ उमेश शर्मा व नेतल शर्मा अकोलावाले का भंजन संध्या होगा। मंगलवार को महायज्ञ व 999 कन्याओं का कन्या भोजन व महाप्रसाद होगा। 
 

Tags:    

Similar News