जंगली सुअर का शिकार करते चार आरोपी पकड़ाए
चंद्रपुर जंगली सुअर का शिकार करते चार आरोपी पकड़ाए
डिजिटल डेस्क, पोंभुर्णा (चंद्रपुर)। वनपरिक्षेत्र कार्यालय के अंतर्गत आने वाले भुजला नवेगांव वन क्षेत्र में श्वानों की मदद से जंगली सुअर का शिकार करने के मामले में वनविभाग ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम रवींद्र शेंडे, रामदास शेंडे, गणेश गेडाम, अमोल शेंडे बताए गए हैं। चारों आरोपी गड़चिरोली जिले के चामोर्शी तहसील के सगनापुर के रहने वाले हैं। घोसरी वन क्षेत्र के भुजला नवेगांव वन क्षेत्र में गश्त कर रहे क्षेत्र सहायक अजय बोधे, वनरक्षक विनायक कस्तूरे व वन कर्मियों को भुजला नवेगांव जंगल में श्वानों की मदद से जंगली सुअर के शिकार की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आधार पर वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर जाकर शिकार कर रहे चारों आरोपियों को पकड़ा। कार्रवाई वनपरिक्षेत्र अधिकारी फनिंद्र गादेवार के मार्गदर्शन में क्षेत्र सहायक अजय बोधे, वनरक्षक विनायक कस्तूरे व उनकी टीम ने की। वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9 के तहत आरोपियों के खिला मामला दर्ज किया है। मामले की आगे की जांच जारी है।