पवई विधानसभा के ग्रामों में चौपाल लगाकर पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने सुनीं लोगों की समस्यायें

पन्ना पवई विधानसभा के ग्रामों में चौपाल लगाकर पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने सुनीं लोगों की समस्यायें

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-04 05:08 GMT
पवई विधानसभा के ग्रामों में चौपाल लगाकर पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने सुनीं लोगों की समस्यायें

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अपने दो दिवसीय प्रवास दिनांक ०२ और ०३ मई २०२३ को पवई विधानसभा पहुंचे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने पवई के १२ ग्रामों में सघन दौरा कर चौपाल लगाकर लोगों की विभिन्न तरह की समस्यायें सुनीं। जिसमें ग्राम जमुनिया, फतेहपुर, लाखन, चोरी, सगोनी, बगरोड, सलैया, समारी, भरवारा, अतरहाई, कनकी, खमरिया, बराखेरा बहरिया, बोरी आदि ग्रामों में पुरुष एवं महिलाओं ने आयोजित चौपाल में पूर्व मंत्री को अपनी समस्यायें बताते हुए कहा कि हम सभी वर्तमान भाजपा सरकार के राज में परेशान हो चुके हैं महंगाई चरम सीमा पार चुकी है। गरीब, किसान व मजदूर हर वर्ग का व्यक्ति परेशान हैं। विगत 5 वर्षों में क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। समय से पेंशन नहीं मिल पा रही, बिजली की बेतहाशा कटौती हो रही है। रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं रैपुरा स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिए जाने पर समय से मरीज का इलाज ना होना आदि परेशानियों से अवगत कराया गया। इस दौरान पूर्व मंत्री मुकेश नायक के साथ, कांग्रेस के प्रदेश सचिव वीरेंद्र द्विवेदी, ब्लॉक अध्यक्ष नन्नाई लोधी, कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सोनी, कार्यवाहक अध्यक्ष प्रियेश अग्रवाल, गौरीशंकर लोधी, डॉ. स्वप्निल जैन, अनिल जैन, छुट्टटे राजा बुंदेला, लोकेन्द्र राजा बुंदेला, खूब सिंह राय, डालचंद यादव, अशोक जैन, महेन्द्र जैन, भूपेंद्र सिंह सरपंच कनकी, भगवान दास साहू, दासराम लोधी, वीरेंद्र सिंह, रमेश चौधरी, रतन सिंह, शब्बू राजा, राहुल सिंह, अक्षय पटेल आदि शामिल रहे। 

Tags:    

Similar News