पूर्व आईएफएस किशन चंद्र गिरफ्तार

उत्तराखंड पूर्व आईएफएस किशन चंद्र गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-24 09:00 GMT
पूर्व आईएफएस किशन चंद्र गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, देहरादून। लंबे समय से फरार चल रहे पूर्व आईएफएस अधिकारी किशन चंद को विजिलेंस ने गिरफ्तार कर लिया। किशनचंद की गिरफ्तारी गाजियाबाद के वैशाली से की गई है। एडीजी विजिलेंस अमित सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है। शनिवार को किशनचंद को कोर्ट में पेश किया जाएगा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर किशन चंद से जुड़े कई मामलों की जांच चल रही थी और जांच में विजिलेंस को कई खामियां मिली थीं।

इसके आधार पर विजिलेंस बयान के लिए किशनचद की तलाश कर रही थी, लेकिन वह फरार चल रहे थे। किशनचंद पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की कालागढ़ रेंज में तैनाती के दौरान मोरघट्टी और पाखरो में अवैध तरीके से निर्माण कार्य कराने, हरे पेड़ों के कटान, सरकारी धन के दुरुपयोग और फर्जी बिल बनाकर ठेकेदारों को भुगतान करने के आरोप लगे हैं।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News