पूर्व सीएम कमलनाथ बोले- मैं सौदे की राजनीति कर कुर्सी पर नहीं बैठ सकता, सौंसर के गांधी चौक में सभा कर पूर्व सीएम ने भाजपा पर किए हमले
मध्य प्रदेश पूर्व सीएम कमलनाथ बोले- मैं सौदे की राजनीति कर कुर्सी पर नहीं बैठ सकता, सौंसर के गांधी चौक में सभा कर पूर्व सीएम ने भाजपा पर किए हमले
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/सौंसर। आज गांव-गांव में तनाव है, जाति के आधार पर नफरत फैलाई जा रही है। पंजाब में खालिस्तान के नारे लग रहे हैं। तमिलनाडु में हिन्दी पर विवाद हो रहा है और इन मूल समस्याओं से हटकर भाजपा के तथाकथित नेता न जाने देश को कहां ले जा रहे हैं। ये कलाकारी की राजनीति, गुमराह करने की राजनीति और ध्यान मोडऩे की राजनीति कर जनता को धोखा दे रहे हैं। यह आरोप पूर्व सीएम व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ मंगलवार को सौंसर के गांधी चौक में हुए सभा को संबोधित करते हुए लगाए। उन्होंने लोगों से कहा कि आपको देश की संस्कृति और संविधान का रक्षक बनना होगा। हम अपने नैतिक मूल्यों की राह पर चलेंगे या फिर दूसरा रास्ता अपनाना होगा। आपको यह फैसला करना है हम कैसे भविष्य को चुनें जिसमें सब कुछ सुरक्षित हो।
कमलनाथ ने भाजपा को घेरते हुए आगे कहा कि मैं भी सौदेबाजी की राजनीति कर सकता था परन्तु मैंने हर चुनौतियों का सामना किया। मैं नहीं चाहता था कि मप्र की पहचान सौदेबाजी की सरकार के रूप में हो, सौदेबाजी से हासिल की गई कुर्सी पर मैं नहीं बैठ सकता था। यह कठिन निर्णय लेने की ताकत भी मुझे मेरे जिले की जनता ने अपना प्यार, विश्वास शक्ति देकर की है। क्यूंकि वो लोग और है जो वोट लेकर लोकसभा और विधानसभा में जाते हैं, परन्तु मैं प्यार और विश्वास लेकर जाता हूं। उन्होंने 15 माह के शासन का जिक्र कर कहा कि किसानों का कर्ज माफ किया, कृषि क्षेत्र में क्रांति आई, बिजली बिल, पेंशन, गौशाला सहित कई क्षेत्र में काम शुरू हुआ और सबसे अधिक नौजवानों के लिए योजनाएंं बनाई, लेकिन सत्ता के सौदेबाजों को यह रास नहीं आया और फिर जमकर सौदेबाजी कर कांग्रेस की सरकार गिरा दी।जनसभा को सांसद नकुलनाथ, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे, क्षेत्रीय विधायक विजय चौरे व प्रदेश के पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया।
भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए दिग्गज
सभा में भाजपा पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष सतीश बोडख़े व पूर्व विधायक रामराव महाले के पुत्र प्रशांत महाले अनेक कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल हुए। बोडख़े ने अपने उदाबोधन में पूर्व मंत्री नानाभाऊ माहोड़ व जिला भाजपा अध्यक्ष पर तीखे वार किए। वहीं कमलनाथ ने मंच से पूर्व विधायक महाले की प्रशंसा की जो चर्चा का विषय बनी।
सांसद ने दिया सीएम को जवाब, कहा- छह महीने बाद हम गाड़कर दिखाएंगे
छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अंत व गाडऩे वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी, छह महीने रुक जाइए उसके बाद हम गाड़कर दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि छह महीने बाद जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार फिर से आएगी तब हम पूरे प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महिला अपराध, महंगाई व बढ़े बिजली के बिलों सहित अन्य समस्याओं को गाड़ देंगे, ताकि हमारा जिला व प्रदेश फिर से खुशहाल हो सके। सांसद नाथ ने कहा कि कांग्रेस की संस्कृति जोडऩेे की है और कांग्रेस की भाषा शालीन है, यही हमारे संस्कार है। सांसद मंगलवार को तामिया के चांवलपानी में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही फिर से किसानों का ऋण माफ किया जाएगा। साथ ही पात्र महिलाओं को 15 सौ रुपए प्रतिमाह की सहायता दी जाएगी। रसोई गैस सिलेंडर मात्र पांच सौ रुपए में दिया जाएगा। सांसद ने छिंदी के ग्राम सिधौली में भी सभा को संबोधित किया। यहां वे जयपाल भारती की झोपड़ी में पहुंचे और उसे पट्टा दिलवाने व आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया। चांवलपानी में विधायक सुनील उइके और सिधौली में विधायक कमलेशशाह समेत अन्य नेता मौजूद रहे।