MP के पूर्व CM कमलनाथ गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती, सर्दी-जुकाम, बुखार की शिकायत; कोरोना के लक्षण भी पाए गए
MP के पूर्व CM कमलनाथ गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती, सर्दी-जुकाम, बुखार की शिकायत; कोरोना के लक्षण भी पाए गए
डिजिटल डेस्क, भोपाल। कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को आज (बुधवार) गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 74 वर्षीय कमलनाथ को बीते कुछ दिनों से सर्दी-जुकाम और बुखार की शिकायत थी। सुबह उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया था। उनका एंटीजन टेस्ट कराया गया था। रिपोर्ट निगेटिव आई थी। जांच में थोड़ा इंफेक्शन पाया गया है। कमलनाथ में कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद एक बार फिर से RT-PCR टेस्ट कराया जाएगा।
कमलनाथ को सुबह 10 बजे दिल्ली आवास से मेदांता में ले जाया गया है। यहां डॉक्टर आदर्श जायसवाल की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है। डॉक्टर आदर्श के मुताबिक उनकी हालत अभी स्थिर है। कमलनाथ को अस्पताल में 15वें फ्लोर स्थित कमरा नंबर 4412 में रखा गया है।कमलनाथ की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलने के बाद उनके बेटे और सांसद नकुल नाथ दिल्ली जाने की तैयारी कर रहे हैं। वे शाम तक दिल्ली पहुंच जाएंगे।
वहीं, एमपी कांग्रेस के अन्य नेताओं ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। पिछले दिनों कमलनाथ इंदौर में एक लिफ्ट हादसे के भी शिकार हुए थे। हालांकि उसमें उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ था। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के अस्वस्थ होने की सूचना मिली है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे उन्हें शीघ्र ही पूर्ण स्वस्थ करें।
गौरतलब है कि इसी साल फरवरी महीने में इंदौर के एक निजी अस्पताल में लिफ्ट गिरने के हादसे में कमलनाथ बाल-बाल बच गए थे, लेकिन उस सदमे की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। इसके साथ ही पिछले दिनों मध्यप्रदेश में हनीट्रैप का मामला जोरों पर था। इसमें कमलनाथ भी कटघरे में आ गए थे। एसआईटी ने नोटिस जारी कर पेन ड्राइव की मांग की थी।उनसे दो जून को भोपाल में एसआईटी पूछताछ करने वाली थी लेकिन भोपाल में न होने के कारण पूछताछ नहीं हो सकी है।