धान नहीं खरीदने पर वनपट्टा धारक किसान करेंगे आंदोलन
गड़चिरोली धान नहीं खरीदने पर वनपट्टा धारक किसान करेंगे आंदोलन
डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा(गड़चिरोली)। तहसील के 4 हजार 495 वन हक्क पट्टेधारक किसान ऑनलाइन सातबारा के अभाव में समर्थन मूल्य पर धान बिक्री से वंचित है। जिससे वनपट्टे धारक किसानों को भारी वित्तीय संकटों का सामना करना पड़ रहा है। इन किसानों के सातबारा ऑनलाइन कर धान खरीदी तत्काल शुरू करने की मांग किसानों ने तहसीलदार सोमनाथ माली, आदिवासी विकास महामंडल के अधिकारी बावणे को सौंपे ज्ञापन में की है। ज्ञापन में कहा गया कि, कुरखेड़ा तहसील के वनहक्क पट्टेधारक, अल्पभूूधारक किसान धान बिक्री से वंचित होने के कारण उन पर अन्याय हो रहा है। एक ओर उसी वनपट्टे सातबराह पर सरकार सभी सुविधा उपलब्ध करा रहा है। किंतु धान बिक्री के लिए सातबारह ऑनलाइन नहीं होने के कारण उसका पंजीयन नहीं होता है। उनका धान नहीं खरीदा जाता है। इन किसानों पर वित्तीय संकटों का पहाड टूट पड़ा है। उक्त किसान धान खरीदी करने की मांग भाजयुमो के जिलाध्यक्ष चांगदेव फाये, भाजपा तहसील अध्यक्ष नाजूक पुराम के नेतृत्व में भाजयुमो के तहसील अध्यक्ष विनोद नागपुरकर, किसान रवि सोनकुसरे, सदानंद हलामी, ऋषी सोनकुसरे, दामोधर वट्टी, पुष्पराज राहांगडाले समेत किसानों ने तहसीलदार ने की है। वनपट्टे किसानों के सरकारी समर्थनमुल्य खरीदी केंद्र पर धान खरीदी नहीं होने से उन पर संकटों का पहाड़ टूट पड़ा है। निजी व्यापारी इसी मौके का लाभ लेकर कम दाम देकर धान खरीदी कर रहे है। आगामी 7 दिनों में वनहक्क पट्टेधारक किसानों के सातबाराह पर धान खरीदी न करने पर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी किसानों ने दी है।