वनविभाग ने की रेत तस्करों के खिलाफ कार्रवाई 

चंद्रपुर वनविभाग ने की रेत तस्करों के खिलाफ कार्रवाई 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-01 08:03 GMT
वनविभाग ने की रेत तस्करों के खिलाफ कार्रवाई 

डिजिटल डेस्क, बल्लारपुर(चंद्रपुर) । जंगल क्षेत्र से चोर छुपे नाले से रेत का उत्खनन कर तस्करी करने वाले तस्करों पर वनविभाग द्वारा कार्रवाई की गई। प्राप्त जानकारी अनुसार वनपरिक्षेत्र बल्लारशाह अंतर्गत उपक्षेत्र, बल्लारशाह नियतक्षेत्र केम के आरक्षित वनखंड क्रमांक 495 में क्षेत्र सहायक बल्लारशाह व नियतवनरक्षक सुबह 9 बजे के दौरान गश्त लगा रहे थे। दौरान दो ट्रैक्टर भागीरथी नाले से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते दिखाई दिए। यह दोनों ट्रैक्टर क्रमांक एम.एच. 34 एपी 1043 व एम.एच. एल 5883 को हिरासत में लेकर जांच की गई। यह ट्रैक्टर बल्लारपुर निवासी नरेश बाबूलाल बहुरिया के होने की पुष्टि हुई। मामले में वनविभाग द्वारा ट्रैक्टर मालिक नरेश बाबूलाल बहुरिया (50), वाहन चालक संतोषसिंह मोहनसिंह चव्हाण (42), मजदूर सचिन विठ्ठल टेका (30), वाहन चालक राज सुरेश बहुरिया (35), मजदूर गणपत लक्ष्मण आत्राम (31) के खिलाफ भारतीय वनअधिनयम 1927 की धारा 26 (1) जी, 41 व 52 के तहत प्राथमिक वनअपराध दर्ज किया गया।  कार्रवाई मध्य चांदा उपवनसंरक्षक श्वेता बोड्डू, मध्य चांदा वनसंरक्षक श्रीकांत पवार के मार्गदर्शन में बल्लारशाह वनपरिक्षेत्र अधिकारी नरेश भोवरे कर रहे हंै। इस कार्रवाई को क्षेत्र सहायक के.एन.घुगलोत, नियतवनरक्षक उषा घोडवे, वनरक्षक सुधिर बोकड़े ने अंजाम दिया। 
 

Tags:    

Similar News