झुंड से बिछड़े हाथी की तलाश में जुटा वन विभाग 

देलनवाड़ी वनक्षेत्र में दाखिल होने की आशंका  झुंड से बिछड़े हाथी की तलाश में जुटा वन विभाग 

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-10 09:40 GMT
झुंड से बिछड़े हाथी की तलाश में जुटा वन विभाग 

डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली) । अपने झुंड से बिछड़कर शनिवार की रात तहसील के अंतरगांव वनक्षेत्र परिसर के खेतों में जमकर उत्पात मचाने वाले नर हाथी को खोजने के लिए वन विभाग की टीम अलर्ट मोड पर आ गयी है। रविवार की रात इस हाथी ने देलनवाड़ी वनक्षेत्र में  प्रवेश करने की संभावना विभाग के अधिकारियों ने जतायी है। वहीं हाथियों का  झुंड मालेवाड़ा वनक्षेत्र में होने की जानकारी भी विभाग ने दी है। रविवार की रात क्षेत्र के किसी भी स्थान पर कोई नुकसान की घटना उजागर नहीं हुई।  बता दें कि, हाथियांे के झुंड का नेतृत्व मादा हथनी द्वारा किया जाता है। विभाग के सूत्रों के अनुसार, इस झुंड में 2 बड़े नर हाथियांे का समावेश है। इन्हीं दो नर हाथियों में हुई झड़प के बाद एक नर हाथी झुंड से बिछड़ने की संभावना विभाग ने जतायी है। झुंड से बिछड़े इसी नर हाथी ने शनिवार की रात अंतरगांव परिसर के खेतों में मक्का समेत मिर्च व अन्य फसलों को तहस -नहस कर दिया था। 
साथ ही एक मकान को ध्वस्त कर दिया था। वर्तमान में यह जंगली हाथी वनों में विचरण करते हुए देलनवाड़ी वन परिक्षेत्र में दाखिल होने की संभावना विभाग ने जतायी है। वनक्षेत्र में एकमात्र हाथी होने के कारण उसे तलाशने के लिए विभाग की टीम को मशक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हाथियों का झुंड मालेवाड़ा वनक्षेत्र में  मौजूद होकर रविवार की रात से अब तक नुकसान की कोई घटना उजागर नहीं हुई। 

Tags:    

Similar News