गर्भवती महिला के उपचार के लिए नाव से उफनती नदी की पार
चंद्रपुर गर्भवती महिला के उपचार के लिए नाव से उफनती नदी की पार
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। गोंडपिपरी तहसील के नवीन पोडसा निवासी पिंकु सातपुते को प्रसूति के लिए गोंडपिपरी के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती होना था परंतु बाढ़ के कारण दो स्थानों के रास्ते बंद हो गए। ऐसी स्थिति में आशा वर्कर महिला ने हिम्मत दिखाते हुए गर्भवती को नाव के सहारे अस्पताल पहुंचाया।
गांव को बाढ़ ने घेरा, बोट से आयी स्वास्थ्य विभाग की टीम
पिपरी व कोच्ची गांव को पिछले चार दिनों से बाढ़ ने घेरा हुआ है। पिपरी देशमुख व कोच्ची में बोट से मरीजों को बाहर निकालकर अस्पताल में पहुंचाया गया। वहीं गांव में बुखार के मरीज बढ़ने से एनडीआरएस की रेस्क्यू टीम अस्पताल की टीम को लेकर पहुंची। गांव के मरीजों की जांच कर दवा दी गई। बुधवार को रूखमाबाई डोंगे नामक वृद्ध महिला की डायरिया से मृत्यु हुई। बुधवार की सुबह ही शंकर ढवस नामक व्यक्ति को बैलगाड़ी की सहायता से गांव के बाहर निकाला गया।