पहले सूखा, अब गीला अकाल का संकट, औसत से ज्यादा बारिश
किसान परेशान पहले सूखा, अब गीला अकाल का संकट, औसत से ज्यादा बारिश
डिजिटल डेस्क, नागपुर । पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी बारिश ने शुरुआत में दगा दिया, लेकिन अगस्त के अंतिम सप्ताह से सितंबर के मध्य तक औसत से अधिक और जरूरत से ज्यादा बारिश होने के कारण अब जिले पर गीला अकाल का संकट मंडरा रहा है। जिला प्रशासन ने नागपुर जिले में सोमवार 20 सितंबर तक 109 प्रतिशत बारिश दर्ज की है। सरकारी नियमानुसार 110 प्रतिशत से अधिक बारिश होने पर गीला अकाल घोषित किया जाता है। मंगलवार को सुबह नागपुर जिले में सभी तरफ जोरदार बारिश हुई है। इस कारण नागपुर में 110 प्रतिशत का आंकड़ा पार होने का दावा किया गया है। फसलों को भारी नुकसान नागपुर जिले में 1 जून से 31 अक्टूबर तक औसतन 1064.1 मिमी. और सितंबर अंत तक 101.01 प्रतिशत औसत 920.4 मिमी बारिश होती है। इस बार जिले में 20 सितंबर तक 108.27 प्रतिशत 929.7 मिमी बारिश हुई है। पिछले 20 दिन में करीब 300. मि.मी बारिश हुई। लगभग 7 तहसील में फसलों का भारी नुकसान हुआ है। जिले में 2,10,944 हेक्टेयर में कपास, 92,764 हेक्टेयर में सोयाबीन, 63,917 हेक्टेयर में तुअर और 93,821 हेक्टेयर में धान की पैदावार हुई है। हजारों हेक्टेयर में संतरा व मौसंबी की फसल है।
फसल नुकसान का शीघ्र पंचनामा करें
पशुसंवर्धन मंत्री सुनील केदार ने जिले में बारिश से खराब हुई फसलों का पंचनामा करने के निर्देश प्रशासन को दिए। जिले में पिछले कुछ दिनोंे से लगातार हो रही बारिश व अतिवृष्टि से फसलों का नुकसान हुआ है। सोयाबीन, कपास व तुअर का नुकसान हुआ है। किसानों को तुरंत मदद मिले, इसलिए पंचनामा जरूरी है। इसके अलावा सड़क व मकानों को हुए नुकसान की रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।
जिलाधीश कार्यालय में हुई बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि बर्वे, जिलाधीश विमला आर., जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेश कुंभेजकर, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी मिलिंद शेंडे, उपजिलाधीश मिनल कलसकर, कार्यकारी अभियंता सुभाष गणोरकर आदि मौजूद थे।
बारिश 32 मिमी, तापमान 27 डिग्री... आैर 3 दिन बारिश के आसार
मंगलवार को नागपुर व आस-पास के जिले में हुई बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है। अगले तीन दिन तक राहत की बारिश हो सकती है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र का असर अगले तीन दिन तक नागपुर समेत विदर्भ के कुछ जिलों में दिखाई देगा। मध्यम या गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। मंगलवार को हुई बारिश से शहर में कई जगह जलजमाव जैसी स्थिति रही। किंग्स-वे पर काफी समय तक बारिश का पानी जमा रहा। मंगलवार को 32 मिमी बारिश दर्ज की गई।