देसाईगंज वनविभाग की नर्सरी में लगी आग

गड़चिरोली देसाईगंज वनविभाग की नर्सरी में लगी आग

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-02 10:11 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, देसाईगंज (गड़चिरोली)। देसाईगंज वनविभाग अंतर्गत शिवराजपुर वनक्षेत्र में विभाग द्वारा निर्मित की गयी नर्सरी में  अचानक आग लग गयी। आग की लपटें इतनी अधिक थीं कि इस पर काबू पाने नगर परिषद की दमकल वाहनों को बुलाना पड़ा। इस आगजनी में नर्सरी के बेशकीमती पेड़ों समेत आयुर्वेदिक वनौषधियों के पौधे जलकर खाक हो गये। घटना में वनविभाग को लाखों रुपए की क्षति पहुंचने की जानकारी है।  बता दें कि, शिवराजपुर के इस मिश्र रोपवन में 1 जुलाई 2017 को 2 करोड़ पौधारोपण मुहिम के दौरान 33 हजार 330 पौधों का रोपन किया गया था। 30 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले इस मिश्रा रोपवन में विभिन्न प्रजातियों के पौधों समेत आयुर्वेदिक वनौषधियों के पौधों का रोपन किया गया था। वर्तमान में नर्सरी में पेड़ों के पत्ते बड़े पैमाने पर बिछे थे। मंगलवार की रात इसी कचरे को भीषण आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने उग्र रूप धारण कर लिया। वनविभाग के अधिकारियों को घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने नगर परिषद काे संपर्क कर दमकल वाहन को बुलाया। देर रात तक आग पर काबू पाया गया। इस आगजनी में 5 से 6 हेक्टेयर में लगे पेड़ और पौधे जलकर खाक हो गये, जिसमें वनविभाग को लाखों रुपए की क्षति पहुंचने की जानकारी है। 
 

Tags:    

Similar News