नागपुर के महलगांव कापसी में चार आरा मशीनों में आग
नागपुर के महलगांव कापसी में चार आरा मशीनों में आग
डिजिटल डेस्क, नागपुर। महलगांव कापसी में शनिवार की सुबह चार आरा मशीनों में भीषण आग लग जाने से भारी नुकसान हो गया । दमकल विभाग के 10 वाहनों ने आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि दमकल विभाग की ओर से करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत की गई उसके बाद आग पर काबू पाया गया ।
दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग 2 घंटे में बुझा ली गई थी लेकिन अंदर से धुआं उठने पर पानी की बौछार करने के लिए घटनास्थल पर तीन-चार वाहनों को रखा गया था जिसके चलते करीब 10 घंटे बाद भी लकड़ियों के ढेर से धुआं उठने पर उस पर पानी की बौछारें की जा रही थी।
दमकल विभाग ने 2 ही घंटे में आग पर काबू पा लिया था लेकिन घटनास्थल पर दमकल वाहनों को रोक कर रखा गया था जहां भी धुआं उठता था वहां पर पानी की बौछारों से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था।
दमकल विभाग के अनुसार शनिवार की सुबह करीब 6:20 बजे महलगांव कापसी परिसर में चार आरा मशीनों में आग लग गई जिससे पूरी मशीनें जलकर खाक हो गई।
इन आरा मशीनों में पानी की भी कोई सुविधा नहीं की गई थी जिससे आग तेजी से फैली।
आरा मशीन के मालिकों में मोहम्मद आफताब अंसारी, मोहम्मद हाजी इब्राहिम, नयन बानो और दानिश शामिल हैं।
इसके अलावा फॉरेस्ट विभाग को भी पत्र लिखा गया है ।
इन आरा मशीनों के अंदर फायर फाइटिंग का कोई इंतजाम नहीं था। दमकल विभाग के अधिकारी चंदन खेड़ा ने बताया कि इन आरा मशीनों के संचालकों के खिलाफ फायर एक्ट अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।