जबलपुर के निजी अस्पताल में लगी आग, 8 लोगों की मौत 13 की हालत गंभीर
मध्यप्रदेश जबलपुर के निजी अस्पताल में लगी आग, 8 लोगों की मौत 13 की हालत गंभीर
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जबलपुर के शिवनगर में न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में सोमवार को भीषण आग लग गई। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 13 गंभीर रूप से घायल हो गए।आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की टीमें मौके पर पहुंच गई। आग अस्पताल के एंट्रेस गेट पर लगी, इसी वजह से लोग बाहर नहीं निकल सके। दूसरी मंजिल पर अधिक लोगों की मौत हुई है। अग्नि हादसे में मरने वालों में 3 अस्पताल के कर्मचारी और 5 मरीज शामिल, कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने पुष्टि करते हुए जानकारी दी है।
बताया गया है कि चंडालभाटा दमोहनाका स्थित न्यू लाइफ स्पेशिलिटी अस्पताल में आज दोपहर अचानक आग लग गई, जिसने कुछ ही देर में विकराल रुप धारण कर लिया, जिससे अस्पताल में भरती मरीजों से लेकर कर्मचारियों में चीख पुकार व भगदड़ मच गई, आग ने पूरे अस्पताल को अपनी चपेट में ले लिया, यहां तक कि आग से चार मरीजों के जिंदा जलने की खबर है हालांकि अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की जा रही है. अस्पताल में आग लगने की खबर से आसपास के लोग एकत्र हो गए है, वहीं नगर निगम के दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए, जिन्होने आग बुझाना शुरु कर दिया था, अस्पताल के अंदर मरीजों से लेकर कर्मचारी फसे रहे जिन्हे निकालने रेस्क्यू आपरेशन शुरु कर दिया गया है, खबर है कि आगजनी में 7 मरीज बुरी तरह झुलस गए है, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है,
#जबलपुर के निजी #अस्पताल में भीषण आग, कई मरीजों की मौत की खबर#Jabalpure #JabalpureFire #JabalpureHospitalFire #HospitalFire #MadhyaPradesh #MPNews #MpBrekaingNews #ViralNews #ViralVideo #VideoViral @OfficeofSSC @OfficeOfKNath pic.twitter.com/Zm03lIx5rd
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) August 1, 2022