अकोला के पिंपलडोली में आग, तीन घर जलकर खाक
शार्टसर्किट से 3 परिवारों का पूरा सामान नष्ट अकोला के पिंपलडोली में आग, तीन घर जलकर खाक
डिजिटल डेस्क,पातूर/आलेगांव। पातूर तहसील में आलेगांव समीप पिंपलडोली में दोपहर 12 बजे के दौरान एक घर में आग लग गई देखते ही देखते इस आग ने और दो घरो को चपेट में लेने से ऐसे तीन घरों का पूरा सामान आग में जलकर खाक हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आलेगांव से समीप के पिंपलडोली के महादेव लक्ष्मण अडगले के घर को आग लगी। इस आग ने देखते देखते ही तीव्र रूप ले लिया। पास ही महादेव लक्ष्मण अडगले के दोनों बच्चो के घर को आग ने चपेट में ले लिया। जिससे इस आग में लगभग घर की सभी सामग्री पूरी तरह से जलकर खाक हुई है। आग को नियंत्रण में लाने के लिए घर की मंडली व गांव के नागरिकों ने मदद की। परंतु आग नियंत्रण में आने तक घर की सभी सामग्री पूरी तरह से जल गई थी। इस आग में कोई भी जीवित हानि नहीं हुई है। परंतु उस परिवार का संसार अब खुले आसमान के नीचे आ गया है। यह आग शॉर्ट सर्किट से लगने की चर्चा है। इस आग में पूरे तीन घर जलकर खाक हुए है। लगभग लाखों रूपए का नुकसान होने का बताया जा रहा है। इसके पहले आलेगांव समीप मलसुर में ग्रीष्मकाल में बड़ी अाग लगी थी। जिसमें बड़े पैमाने पर घरों का व मवेशियों के तबेले का नुकसान हुआ था। आलेगांव परिसर में एक तो भी दमकल वाहन उपलब्ध कराना चाहिए ऐसा नागरिकों का कहना है।