अपराधियों का तैयार होगा फिंगरप्रिंट डाटा, प्रशिक्षण में बताया कैसे सुरक्षित करें फिंगर प्रिंट

शहडोल अपराधियों का तैयार होगा फिंगरप्रिंट डाटा, प्रशिक्षण में बताया कैसे सुरक्षित करें फिंगर प्रिंट

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-18 12:07 GMT
अपराधियों का तैयार होगा फिंगरप्रिंट डाटा, प्रशिक्षण में बताया कैसे सुरक्षित करें फिंगर प्रिंट

डिजिटल डेस्क शहडोल अपराध से जुड़े तत्वों का फिंगरप्रिंट डाटा तैयार कर पुलिस के पास सुरक्षित रहेगा। इसकी मदद से अपराध के बाद अपराधियों की पहचान आसान होगी। अपराध की विवेचना में फिंगरप्रिंट का महत्व और उसे सुरक्षित रखने के लिए शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें जिले के 14 थाने से 40 से ज्यादा एएसआई, हवलदार व कांस्टेबल के साथ ही 24 न्यायालयों से कोर्ट मोहर्रर शामिल हुए। प्रशिक्षण में एसआइ जीएस गौतम ने बताया कि मौके पर फिंगरप्रिंट कैसे सुरक्षित निकाला जाए। उसे कैसे सुरक्षित रखा जाए और जरुरत पडऩे कैसे उपयोग किया जाए।

Tags:    

Similar News