प्रतिबंधित प्लाॅस्टिक के खिलाफ तीन प्रतिष्ठानों से वसूला 15 हजार का जुर्माना
नागपुर प्रतिबंधित प्लाॅस्टिक के खिलाफ तीन प्रतिष्ठानों से वसूला 15 हजार का जुर्माना
डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्वच्छ भारत अभियान के तहत मनपा की एनडीएस जांच टीम ने बुधवार को 5 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई कर 45 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया। नेहरू नगर, गांधीबाग एवं सतरंजीपुरा जोन में प्रतिबंधित प्लॉस्टिक बैग के संबंध में 3 प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई कर 15 हजार रुपए जुर्माना व 4 किलो प्लास्टिक जब्त किया गया। नेहरू नगर जोन के अंतर्गत उमरेड रोड दिघोरी निवासी तुलीराम पवार के खिलाफ प्लाॅस्टिक की थैलियों का उपयोग करने पर एनडीएस ने कार्रवाई करते हुए पांच हजार रुपए जुर्माना वसूल किया। गांधीबाग जोन के जूना बगड़गंज स्थित विनायक किराना स्टोर के खिलाफ कार्रवाई कर पांच हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। सतरंजीपुरा जोन के अंतर्गत तांडापेठ, इतवारी स्थित बिनेकर अगरबत्ती कारखाने के खिलाफ कार्रवाई की गई और 5 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया।
कचरा नहीं किया अलग-अलग
इसी तरह, गीला और सूखा कचरा अलग नहीं करने और अस्वच्छ रसोई पाए जाने पर गणेशपेठ स्थित एसटी बस स्टैंड स्थित होटल वडार पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। मंगलवारी जोन के तहत किंगवे रोड, सीए रोड स्थित किंग्सवे अस्पताल पर सामान्य कचरे के साथ बायो मेडिकल वेस्ट पाए जाने पर 20 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।