‘आगामी लोस चुनाव में नया उम्मीदवार तलाशें अन्यथा हार जाएगी कांग्रेस’
राहुल गांधी को भेजा पत्र ‘आगामी लोस चुनाव में नया उम्मीदवार तलाशें अन्यथा हार जाएगी कांग्रेस’
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। महाराष्ट्र में कांग्रेस के एकमात्र चंद्रपुर सांसद बालू धानोरकर पर राकांपा के वरिष्ठ नेता व विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष एड.मोरेश्वर टेमुर्डे ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए राहुल गांधी को एक पत्र भेजकर कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में उन्हें टिकट न देते हुए नया उम्मीदवार खोजे अन्यथा कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ेगा। एड.टेमुर्डे का पत्र व एक वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में हडकंप मच गया है। टेमुर्डे ने पत्र में बताया कि, वर्ष 2019 के चुनाव में कांग्रेस ने दो बार अपने उम्मीदवार बदले। इस बीच धानोरकर ने मुझसे संपर्क कर कांग्रेस की टिकट के लिए राकांपा प्रमुख पवार के माध्यम से कांग्रेस के वरिष्ठों से सिफारिश करने के िलए कहा।
पवार ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी से चर्चा करने के बाद उन्हें कांग्रेस की उम्मीदवारी मिली। उन्हें जीताने के लिए राकांपा के कार्यकर्ताओं ने मेहनत व ईमानदारी से काम किया। लेकिन निर्वाचित होते ही वे बदल गए। हमसे कोई संबंध नहीं रखा। शराब की दुकानें लगवाने, अवैध गतिविधियों, कमीशनखोरी का आरोप टेमुर्डे ने सांसद पर लगाया। उन्होंने कहा कि, अपने अहंकार और निर्वाचन क्षेत्र की जनता की ओर ध्यान नहीं देने के चलते वे सद्भावना खो चुके हैं। ऐसे में 2024 के चुनाव में फिर से उन्हें उम्मीदवारी न देने की मांग करते हुए टेमुर्डे ने कहा कि एमपी सीट के लिए एक नया उम्मीदवार खोजे अन्यथा कांग्रेस चुनाव हार जाएगी, ऐसा पत्र में कहा है। साथ ही कई गंभीर आरोप लगाते हुए उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। मित्र पक्ष के नेता ने सांसद पर इस तरह की शिकायत करने से राजनीतिक क्षेत्र में खलबली मच गई है।
आरोपों में कोई तथ्य नहीं : धानोरकर
इस बीच मंगलवार को सांसद बालू धानोरकर द्वारा एक वीडियो जारी कर टेमुर्डे के आरोपों पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि, विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष एड.मोरेश्वर टेमुर्डे के सामने राजनीतिक बेरोजगारी विषय है। जिले में कोई भी चुनाव होते है और जो उन्हें पैसा देगा उनके साथ घूमना यह उनकी पार्श्वभूमिका है। जब हंसराज अहिर ने लोस का प्रतिनिधित्व किया, तब उनके साथ थे। इसके पहले मनसे उम्मीदवार के साथ भी नजर आए। उनके आरोपों में कोई तथ्य नहीं है। उन्होंने खुद की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को समाप्त करने का काम किया है। चुनाव आए तो पैसे मांगना और प्रचार करना यह उनका एकमात्र काम है। इसलिए इन आरोपों को मैं गंभीरता से नहीं लेता।