गार्ड ऑफ ऑनर के साथ एसएएफ के  जवान को अंतिम विदाई

सतना गार्ड ऑफ ऑनर के साथ एसएएफ के  जवान को अंतिम विदाई

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-05 16:17 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, सतना। उत्तरप्रदेश के चित्रकूट जिला अंतर्गत बांधी गांव के पास सडक़ हादसे में मृत एसएएफ  के जवान पुष्पेन्द्र पुत्र लखन सिंह (32) (निवासी सकुरपुर थाना वकेवर, जिला इटावा, यूपी) को रविवार को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ के साथ अंतिम विदाई दी गई। एसएएफ के प्लाटून कमांडर युनुस खान की अगुआई में 5 जवान ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।  

अंत्योष्ठी के लिए परिवार वालों को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी मुहैया कराई गई। उधर जानकीकुंड चिकित्सालय के आईसीयू में भर्ती एसडीओपी आशीष जैन (35) की तबीयत में सुधार है। उल्लेखनीय है कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी की धरपकड़ के लिए ३ दिसंबर को एसडीओपी आशीष जैन सुरक्षाकर्मी पुष्पेन्द्र सिंह के साथ सरकारी वाहन से रैपुरा जा रहे थे, तभी बांधी गांव के पास एसडीओपी आशीष के सरकारी वाहन और बारातियों की बोलेरो की सीधी भिड़ंत हो गई थी। हादसे में पुष्पेन्द्र की मौत हो गई थी, जबकि दोनों पक्षों से ८ लोग घायल हुए थे।

Tags:    

Similar News