उत्साह उमंग से परिपूर्ण होकर ग्रामीण जन लगवा रहे वैक्सीन का डोज (खुशियों की दास्ताँ)!
उत्साह उमंग से परिपूर्ण होकर ग्रामीण जन लगवा रहे वैक्सीन का डोज (खुशियों की दास्ताँ)!
डिजिटल डेस्क | आगर-मालवा जिले में कोरोना संक्रमण से बचने हेतु 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। नगर पालिका टाउन हॉल में बने कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में ग्राम भ्याना निवासी गोविन्द सिसोदिया और नरेंद्र सिंह ने वैक्सीन की प्रथम डोज ली। वैक्सीन का प्रथम डोज लगवाने के बाद गोविन्द कहते है कि महामारी के इस दौर में स्वयं और परिवार की सुरक्षा बहुत जरूरी है और ये सुरक्षा वेक्सिनेशन से ही संभव है।
वो कहते हैं कि यह टीका कोरोना से लड़ाई में एक महत्वपूर्ण हथियार साबित हुआ है। नरेंद्र कहते हैं कि वैक्सीन लगने के बाद आधा घंटा हमे ऑब्जेर्वेशन में रखा गया, वेक्सिन लगने से लेकर अब तक हमे कोई परेशानी नही हुई हम दोनों पूरी तरह स्वस्थ है।वेक्सिन पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होने जिलावासियो से अपील की है कि टीकाकरण के लिए वे पंजीयन करवाकर अपनी बारी आने पर टीकाकरण करवाए। शासन द्वारा सभी को निशुल्क टीका लगाया जाने की सुविधा दी गई है। किसी भी तरह की अफवाह या भ्रामक जानकारियो से बचे। साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन कर अपने परिवार , समाज, जिला तथा देश को सुरक्षित रखे।