खेत में भीषण आग, मूंग और तनस के ढेर जलकर खाक
राख में दबी चिंगारी भड़की खेत में भीषण आग, मूंग और तनस के ढेर जलकर खाक
डिजिटल डेस्क, चामोर्शी (गड़चिरोली)। तहसील के लखमापुर बोरी गांव के समीप खेत में भीषण आग लगने से ग्रीष्मकालीन मूंग व तनस के ढेर जलकर खाक हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, लखमापुर बोरी गांव की एक महिला मछलियां भूनने के बाद राख को घर के समीपस्थ तनस के ढेर समीपस्थ फंेक दी। इसी बीच कुछ ही देर में तेज हवा के चलते भीषण आग लग गयी। देखते ही देखते आग तनस के ढेर तक पहुंच गई। आग की चपेट में आने से मूंग सहित अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई।
दुघर्टना में लखमापुर बोरी गांव निवासी घनश्याम वैरागड़े, वासुदेव बारसागड़े, सुनील वैरागड़े, नक्टू सुरजागड़े आदि किसानों को भारी नुकसान हुआ है। घनश्याम वैरागड़े व वासुदेव बारसागड़े ने 3 एकड़ खेत में लगी मूंग जमा कर खेत परिसर में ढेर तैयार कर रखा था। वहीं मवेशियों के लिए वर्ष भर के चारे के लिए जमा कर रखी गई तनस भी जलकर खाक हो गयी। आग लगने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने बाल्टियों से पानी एवं मोटर पंप के पानी से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। लेकिन सफलता नहीं मिली। घटना की जानकारी मिलते ही चामोर्शी का दमकल वाहन घटनास्थल पर पहुंचा। लेकिन तब तक सबकुछ जलकर खाक हो चुका था। गांव के पटवारी, सरपंच व पुलिस पटेल ने नुकसान का पंचनामा किया। नुकसानग्रस्त संबंधित किसानों को तत्काल मुआवजा देने की मांग की जा रही है।