एसएसपी के साइन कर महिला एएसआई ने पीएफ फंड में किया 60 लाख का गबन, ओडिशा से की गई गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ सरकार एसएसपी के साइन कर महिला एएसआई ने पीएफ फंड में किया 60 लाख का गबन, ओडिशा से की गई गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-13 12:10 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रायपुर। पुलिसकर्मियों के पीएफ फंड (भविष्य निधि) में हेराफेरी कर करीब 60 लाख रुपए गबन करने वाली महिला एएसआई को पुलिस ने ओडिसा से गिरफ्तार किया है। वहां वह अपने रिश्तेदार के यहां छिपी थी। बताया जाता है कि एसएसआई ने इसके लिए एसएसपी के फर्जी हस्ताक्षर कर पैसे स्वीकृत कराए थे और अपने खाते में जमा करा लिए थे। इस हेराफेरी में उसका साथ एक हवलदार ने दिया था, जिसे पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। हासिल जानकारी के अनुसार मधुशीला सुरजाल बिलासपुर एसपी ऑफिस में एएसआई (एम) के पद पर कार्यरत हैं। उसे पति की जगह अनुकंपा नियुक्ति मिली है। उन्हें ऑफिस में फंड शाखा का प्रभार दिया गया था। कुछ माह पहले एसएसपी पारुल माथुर ने फंड शाखा की फाइलों की जांच की, तब उसमें कई कांट- झांट व गड़बडिय़ां मिलीं।

मामला संदेहास्पद होने पर उन्होंने हेडक्वार्टर डीएसपी राजेश श्रीवास्तव को मामले की जांच करने कहा। डीएसपी को जांच दौरान यह तथ्य मिले कि मधुशीला ने भविष्य निधि के खाताधारकों के खाते में जमा रुपए से अधिक निकाल लिए। यही नहीं, उसने हवलदार संजय श्रीवास्तव के जीपीएफ अकाउंट में पर्याप्त पैसे नहीं होने के बाद भी उसके बैंक अकाउंट में 15 लाख 75 हजार जमा करा दिए। जांच में पता चला कि इस गड़बड़ी में हलवदार संजय श्रीवास्तव और एएसआई मधुश्ीला ने मिलकर कर्मचारियों के भविष्य निधि के खाते से करीब 60 लाख रुपए गबन किया है।

जांच के दौरान पुलिस अफसरों ने एसबीआई के कलेक्ट्रेट शाखा में जमा कराए गए पैंसों के सबंध में जानकारी ली, तब पता चला कि बैंक के सील में फर्जी हस्ताक्षर किए गए थे। यही नहीं आरोपी महिला एएसआई ने दस्तावेजों में एसएसपी के फर्जी हस्ताक्षर किए थे। जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए।  जिसके बाद पुलिस ने आरोपी हवलदार संजय श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया। जबकि, मधुशीला सुरजाल फरार हो गई।

Tags:    

Similar News