भंडारा और गोंदिया में बच्चों की बिक्री होने की आशंका

नागपुुर भंडारा और गोंदिया में बच्चों की बिक्री होने की आशंका

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-17 06:52 GMT
भंडारा और गोंदिया में बच्चों की बिक्री होने की आशंका

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अगवाकर बच्चे की बिक्री करने के मामले नया खुलासा हो सकता है। अन्य शहरों के भी बच्चों को अगवाकर बेचे जाने का पुलिस को पता चला है। जिसके चलते आरोपियों को भंडारा और गोदिंया ले जाया गया।  घटना की सूत्रधार श्वेता खान, योगेद्र प्रजापति उसकी पत्नी रीटा, फरजान उर्फ अंसार कुरैशी, सीमा परवीन, बादल मडके, सचिन पाटील कुल सात आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। श्वेता के कहने पर आरोपी योगेद्र और रीटा ने पड़ोसी राजू निशाद के आठ माह के बच्चे को चॉकलेट खिलाकर लाने का झांसा देकर अगवा किया था। इसके बाद ढाई लाख रुपए में बच्चे को नागपुर निवासी दंपति को सौंप दिया। योगेद्र और रीटा भंडारा और गोदिंया में भी रहे हैं। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपियों ने वहां पर मासूम बच्चों को अगवाकर उनकी बिक्री की है। िजसके चलते मंगलवार को आरोपियों को भंडारा और गोदिंया ले जाया गया। स्थानीय पुलिस की मदद से अगवा हुए बच्चों के मामलों की खोज खबर ली जा रही है। प्रकरण में जल्दी ही कोई बड़ा खुलासा होने की बात कही जा रही है। 
 

Tags:    

Similar News