दुबारा बुआई की तैयारी में जुट गए किसान
जलमग्न खेतों में धान की रोपाई दुबारा बुआई की तैयारी में जुट गए किसान
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । पिछले कुछ दिनों हुई निरंतर बारिश ने चिमूर तहसील समेत शंकरपुर परिसर में काफी नुकसान पहुंचाया है। कई दिनों तक खेतों में पानी भरा रहने की वजह से खेतों में फसल पूरी तरह खराब हो गई है। प्रशासन की ओर से खेतों का सर्वे शुरू किया गया है, किंतु अब तक सर्वे का काम पूरा नहीं हुआ है। इसकी वजह से कुछ किसान इंतजार कर रहे हैं और जिनका सर्वे हो चुका हंै, उन किसानों ने दुबारा बुआई की तैयारी शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि तहसील की मुख्य फसल धान, कपास, सोयाबीन और तुअर है। ऐसे में जिन खेतों में पानी भरा था, उन किसानों ने धान की खेती के लिए कीचड़ तैयार करना शुरू कर दिया है, तो वहीं कुछ किसानों ने अपने बैलों की सहायता से जुताई शुरू कर दी है। जिससे खेत जल्द से जल्द तैयार होकर उनमें बुआई की जा सके। उल्लेखनीय है कि जुलाई माह के दूसरे सप्ताह में शुरू हुई मूसलाधार बारिश और लगातार बांधों का पानी छोड़े जाने की वजह से जिले की 9 तहसीलों में बाढ़ आई थी। इसमें से चिमूर भी एक है। यहां बाढ़ के कारण अनेक खेतों में पानी के साथ बहकर आई मिट्टी की वजह से फसल मिट्टी के नीचे दबकर खराब हो गई है। हालांकि, प्रशासन की ओर से खेतों का सर्वे शुरू किया गया है, किंतु अब तक सर्वे का काम पूरा नहीं हुआ है। इसकी वजह से कुछ किसान इंतजार कर रहे हैं तो जिन किसानों के खेतों का सर्वे हो चुका हंै, उन किसानों ने दुबारा बुआई की तैयारी शुरू कर दी है।