फसल नुकसान की जानकारी दें किसान
फसल बीमा योजना को लेकर निर्देश फसल नुकसान की जानकारी दें किसान
Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-05 10:54 GMT
डिजिटल डेस्क,वाशिम। जिले में खरीफ मौसम 2021-22 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर प्रभावशाली अमल करने के लिए रिलायन्स इन्शुरन्स कम्पनी का अमलदार कम्पनी के रुप में चयन किया गया है । इसवर्ष के खरीफ मौसम में जिले के 2 लाख 43 हज़ार किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में शामिल हुए है । जिले में सितम्बर माह में हुई लगातार बारिश के कारण सोयाबीन, तुअर, उड़द समेत अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है और स्थानीय प्राकृतिक आपदा नुकसान के अंतर्गत 17 हज़ार 921 किसानों का बीमा पोर्टल पर नुकसान को लेकर पंजीयन किया गया है । कटाई पश्चात नुकसान के अंतर्गत 65 हज़ार 638 किसानों ने बीमा पोर्टल पर नुकसान होने का पंजीयन किया है और इस नुकसान के पंचनामे किए गए है ।