किसान आंदोलन : 29 मार्च का ट्रैक्टर मार्च स्थगित
4 दिसंबर का अल्टीमेटम किसान आंदोलन : 29 मार्च का ट्रैक्टर मार्च स्थगित
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने 29 नवंबर को संसद तक होने वाले ट्रैक्टर मार्च को स्थगित कर दिया है। किसान नेताओं ने कहा कि सरकार ने 29 नवंबर को संसद में बिल लाकर तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का भरोसा दिलाया है। इसे देखते हुए हमने 29 मार्च का ट्रैक्टर मार्च स्थगित कर दिया है। चार दिसंबर को संयुक्त किसान मोर्चा की एक और बैठक होगी, जिसमें केन्द्र सरकार के रूख की समीक्षा की जाएगी।
किसान नेता डॉ दर्शनपाल ने कहा कि ट्रैक्टर मार्च स्थगित किया है, खत्म नहीं किया। उन्होने चार दिसंबर तक का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर मांगें पूरी हुई तो किसान घर चले जाएंगे और यदि मांगें नहीं मानी गई तो आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा। बस हम यह देख रहे हैं कि सरकार अपना किया वादा संसद के शीतकालीन सत्र में पूरा करती है या नहीं। बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस में किसान नेताओं ने कहा कि हम सोमवार को प्रस्तावित संसद मार्च को स्थगित कर रहे हैं।
हमने किसानों के खिलाफ मामले वापस लेने, आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों का स्मारक बनाने के लिए भूमि आवंटित करने, लखीमपुरी खीरी मामले में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने जैसी मांगों से प्रधानमंत्री को पहले ही अवगत करा दिया है। उन्होने कहा कि अब हमें सरकार के जवाब का इंतजार है। किसान नेताओं ने यह मांग भी की कि सरकार उनके साथ आमने सामने बैठकर बात करे। एसकेएम का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भाजपा शासित राज्यों और रेलवे को निर्देश दें कि किसानों पर हुए मुकदमे वापस लिए जाएं।