स्थायी पट्टों की मांग के लिए किसानों ने दी कलेक्ट्रेट पर दस्तक

गड़चिरोली स्थायी पट्टों की मांग के लिए किसानों ने दी कलेक्ट्रेट पर दस्तक

Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-27 07:37 GMT
स्थायी पट्टों की मांग के लिए किसानों ने दी कलेक्ट्रेट पर दस्तक

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली।  चामोर्शी तहसील के दर्जनों किसानों ने मंगलवार को गड़चिरोली के जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर वनभूमि के स्थायी पट्टों के लिए गुहार लगायी। साथ ही वनविभाग द्वारा निरंतर हो रहे अन्याय की शिकायत भी जिलाधिकारी संजय मीणा से की। इस समय किसानों के साथ भाजपा के प्रकाश गेडाम प्रमुखता से उपस्थित थे। अपने ज्ञापन में किसानों ने बताया कि, चामोर्शी तहसील के कढ़ोली, रामपुर, कोनसरी क्षेत्र के किसानों ने कई वर्ष पूर्व वनभूमि पर अतिक्रमण किया। स्थानीय राजस्व विभाग ने सर्वेक्षण का कार्य निपटाकर स्थायी पट्टों के लिए पात्र किसान लाभार्थियों की सूची भी तैयार की है। मात्र वनविभाग द्वारा संबंधित किसानों को पट्टे का वितरण नहीं हो रहा है। इतना ही नहीं अब वनविभाग द्वारा किसानों को वनभूमि से हटाने का भी प्रयास हो रहा है। किसानों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ वनभूमि के स्थायी पट्टे देने की मांग इस समय की गयी। प्रतिनिधिमंडल में दर्जनों की संख्या में किसान उपस्थित थे। 

  

Tags:    

Similar News