ट्रांसफारमर खराब होने से किसानों की फसलें हुई बर्बाद

पन्ना ट्रांसफारमर खराब होने से किसानों की फसलें हुई बर्बाद

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-07 06:14 GMT
ट्रांसफारमर खराब होने से किसानों की फसलें हुई बर्बाद

डिजिटल डेस्क,पन्ना। सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भले ही किसान गौरव यात्रा व विकास यात्रा जैसे कार्यक्रम आयोजित कर किसान हितैषी बन रहे हैं मगर पन्ना मे बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी सरकार की मंशा पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं। पन्ना विधानसभा अंतर्गत खोरा के सरवंशी ग्राम में महीनो से ट्रांसफारमर खराब होने से सैकडों किसानों की फसलें खराब हो गई हैं। वहीं माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा १०वीं एवं १२वीं बोर्ड की परीक्षायें भी चल रहीं हैं। ऐसे में बच्चों को मोमबत्ती अथवा दीपक की रोशनी में पढाई करनी पड रही है जिससे उनका भविष्य अंधकारमय हो रहा है। ग्रामीणों ने कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से ट्रांसफारमर बदले जाने हेतु कहा किन्तु विभाग के अधिकारी गैर जिम्मेदाराना जबाब दे रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा बिजली बिल जमा नहीं किया गया है इसी कारण यहां ट्रांसफारमर नहीं बदला गया। सरवंशी ग्राम के किसान कल्लू लोध ने बताया कि साहब गांव में बिजली न होने के कारण गेंहू की फसलें सूखकर नष्ट हो गई है। गांव में करीब एक माह पहले ट्रांसफारम खराब हो गया था जिसको बदले जाने के लिए अधिकारियों से कहा तो वह रूपयों की मांग कर रहे हैं। सरवंशी ग्राम के किसान गत दिवस बिजली विभाग के कार्याल भी पहुंचे जहाँ जेई से किसानों ने कहा कि साहब जिन्होंने बिजली बिल जमा नहीं किया है उनके कनेक्शन काट दें लेकिन जिन्होंने बिल जमा कर दिया है उनकी बिजली चालू कर दें। बावजूद इसके विद्युत विभाग के अधिकारी गोलमोल जबाब देकर अपनी मनमानी पर उतारू है। मामले में पीसीसी मेंम्बर श्रीकांत पप्पू दीक्षित ने कडी प्रतिक्रिया देते हुए कहा फसलों को पानी नहीं मिलने से किसानों की फसलें सूख रही हैं अगर समय पर जल्द ही ट्रांसफारमर नहीं बदला गया तो आगामी दिनों किसानों के साथ कांग्रेस पार्टी विद्युत विभाग का घेराव करने के लिए विवश होगी। 

Tags:    

Similar News