बाघ के हमले में किसान की मौत, लोग दहशत में
आए दिन हो रही घटनाएं बाघ के हमले में किसान की मौत, लोग दहशत में
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। जिले के पेड़गांव में बाघ के हमले में किसान कैलाश गेडेकर की मौत हो गई। घटना सावली वनपरिक्षेत्र अंतर्गत उपक्षेत्र व्याहाड़ नियतक्षेत्र सामदा कक्ष क्रं. 201 में सामने आई। घटना के साथ ही जिले में जनवरी से अब तक हिंसक पशुओं के हमले में मरने वालों की संख्या 45 हो गई है। सावली तहसील का बड़ा हिस्सा जंगल से घिरा है। परिसर में हिंसक पशु अक्सर िदखाई देते हंै। निलसनी पेड़गांव निवासी किसान कैलाश लक्ष्मण गेडेकर (47) मंगलवार की शाम अपने खेत में जलाऊ लकड़ियां इकट्ठा करने गया था लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटे तो परिजनांे और ग्रामीणों ने उनकी खोजबीन शुरू की। रात में कहीं पता नहीं चला इसलिए बुधवार की सुबह वनविभाग के कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों ने जंगल में सर्च आपरेशन शुरू किया। इस दौरान कैलाश का शव जंगल में मिला। खेत के पास झाड़ी जंगल में घात लगाए बाघ ने कैलाश पर हमला कर उसके शव को घसीटते ले जाने का खुलासा पंचनामा के दौरान हुआ है। दो दिन पूर्व ही मृतक के पुत्री की सगाई हुई है। बाघ के हमले में परिवार प्रमुख की मौत होने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सावली वनविभाग ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सावली ग्रामीण अस्पताल भेज दिया। वनविभाग की ओर से मृतक के परिवार को 25 हजार रुपए की तत्काल सहायता दी गई। मामले की जांच वनपरिक्षेत्र अधिकारी विरुटकर के मार्गदर्शन में क्षेत्र सहायक सूर्यवंशी, वनरक्षक सोनेकर कर रहे हंै। वनविभाग से बाघ के बंदोस्त करने की मांग परिसर के नागरिकों ने की है।