घात लगाकर बैठे बाघ के हमले में किसान की मृत्यु
चंद्रपुर घात लगाकर बैठे बाघ के हमले में किसान की मृत्यु
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। सावली तहसील के ग्राम हीरापुर में खेत में काम करने गए किसान पर घात लगाए बैठे बाघ ने हमला कर अपना शिकार बना लिया। मृतक का नाम हीरापुर निवासी भक्तदास झरकर (44) है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भक्तदास व उसके दो साथी वसंत पिपरखेडे तथा रजत राऊत तीनों किसान गांव के किसान सुरेश भिसे के खेत में मजदूरी से कृषि कार्य हेतु गए थे।
काम पूर्ण होने के बाद बैलों को चराने के लिए किसाननगर खेत खलिहान के कोंडेखल के पास गए थे। बैल चर रहे थे तब दो बाघ घात लगाए हुए थे। इस कारण बैल बेकाबू हो गए, जिससे खेत पर काम करनेवाले तीनों किसान झाडियों में छूपकर बैठ गए। इस दौरान बाघ ने हमला कर झरकर को घसीटते ले गया। अन्य लोगों ने चीख पुकार करने पर बाघ घटनास्थल से भाग गया। जानकारी मिलते ही सावली वनपरिक्षेत्र के अधिकारी, कर्मचारी मौके पर पहुंचे। मौका पंचनामा करते हुए लाश को शव विच्छेदन के लिए अस्पताल में भेज दिया। इस घटना से परिसर में दहशत फैली हुई है।