आर्थिक तंगी से त्रस्त किसान और खेतिहर मजदूर ने कर ली खुदकुशी

चंद्रपुर आर्थिक तंगी से त्रस्त किसान और खेतिहर मजदूर ने कर ली खुदकुशी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-28 09:49 GMT
आर्थिक तंगी से त्रस्त किसान और खेतिहर मजदूर ने कर ली खुदकुशी

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर।  जिले में अलग-अलग जगह किसान और खेतिहर मजदूर ने आिर्थक परेशानियों के चलते आत्महत्या कर ली। 

नेरी. चिमूर तहसील के चिचाला कुणबी निवासी किसान दिगंबर पाटील (64) ने निरंतर फसल की बर्बादी व कर्ज से परेशान होकर मंगलवार की सुुबह कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। कहा जा रहा था कि निरंतर बरसात के कारण खेत की फसल बर्बाद हो गई। बैंक व साहूकार से लिया कर्ज व रिश्तेदार के उधार पैसे की चिंता में किसान ने कुएं में कूदकर आत्महत्या करने की जानकारी शंकरपुर पुलिस काे दी गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बाहर निकालकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आगे की जांच सहायक पुलिस विनोद जांभले, लोहटकर, परमेश्वर नागरगोजे व अन्य कर्मचारी कर रहे हैं। 

विरूर स्टे. कोई रोजगार नहीं, बच्चों की शिक्षा, निर्वाह का प्रश्न, पत्नी बहरी और पेट की बीमारी से बीमार एक 55 वर्षीय मजदूर ने गरीबी से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना सोमवार 26 सितंबर को हुई। जानकारी के अनुसार राजुरा तहसील के विरुर स्टेशन के फुकटनगर निवासी आनंदराव तुकाराम उपरे (55) परिवार के साथ रहता था। गांव में कभी-कभी मिलने वाले रोजगार गारंटी योजना के काम पर जाकर अपने परिवार का निर्वाह करता था। लेकिन कुछ दिनों से उसकी तबीयत ठीक नहीं थी, जिससे महंगा इलाज करना संभव नहीं था। वार्ड के कुछ लोगों ने पैसे जमा कर इलाज किया लेकिन अब हाथ में काम नहीं था। दो छोटे बच्चे व बहरी पत्नी की चिंता में 26 सितंबर की रात घर में फांसी लगा ली। थानेदार राहुल चव्हाण व उनके सहयोगी ने पंचनामा किया।  


 
 

Tags:    

Similar News