घर में पड़ सकता था डाका 11 वर्षीय मासूम की सूझबूझ से भागा हथियारबंद
घर में पड़ सकता था डाका 11 वर्षीय मासूम की सूझबूझ से भागा हथियारबंद
डिजिटल डेस्क, दमोह। यहां के जबलपुर नाका चौकी के वैशाली नगर कॉलोनी में रहने वाले एक परिवार के मासूम बच्चे की सूझबूझ से घर पर डाका डलने से बच गया। घटना से यह परिवार इतनी दहशत में आ गया था कि उसने घटना के दूसरे दिन आज पुलिस को इसकी जानकारी देकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। देहात थाना अंतर्गत जबलपुर नाका चौकी के वैशाली नगर कॉलोनी में दोपहर एक नकाबपोश युवक ने घर में अकेले 11 वर्षीय बेटे को देखकर घुसने का प्रयास किया लेकिन उस बालक की सूझबूझ के चलते उसका प्रयास असफल रहा । घटना के दौरान बालक घर में अकेला था तथा उसके मम्मी पापा सामग्री खरीदने बाजार गए हुए थे।
बाजार गए थे माता पिता
प्राप्त जानकारी के अनुसार वैशाली नगर में बी 14 में निवास करने वाले सुनील नांबियार ने बताया कि मंगलवार को वह अपनी पत्नी के साथ सामग्री खरीदने बाजार गए हुए थे उस समय उनका 11 वर्षीय बेटा विष्णु घर पर अकेला था । इसी बीच लगभग 11: 30 बजे एक नकाबपोश युवक पल्सर गाड़ी से काले कपड़े पहने तथा मुंह पर मास्क लगाकर हाथ में चाकू लिए उनके घर पर पहुंचा और उसने उनके बेटे से जबरदस्ती गेट खुलवाने का प्रयास किया लेकिन जब बेटे ने उस युवक से आने का कारण पूछा तो उसने बताया कि वह मंदिर से आ रहा है और उसे कुछ काम है । इस बात पर बेटे ने ध्यान नहीं दिया।
और भाग गया नकाबपोश
इसके बाद उक्त युवक ने यह भी कहा कि तुम्हारे पापा ने मुझे भेजा है इस पर बेटे ने तत्काल ही सूझबूझ का परिचय देते हुए कहा की पापा घर पर हैं मैं अभी बुला कर लाता हूं । जैसे ही बेटा अंदर गया इतने में उक्त युवक तत्काल ही बाइक उठाकर मंदिर के पीछे आम चौपरा वाले रास्ते से भाग गया । सुनील नामबियार ने बताया कि इस घटना की शिकायत पुलिस को तो कर दी है लेकिन मेरा पूरा परिवार काफी दहशत में है । हम दोनों पति पत्नी निजी संस्थान में कार्यरत हैं और घटना के दौरान बालक घर पर अकेला था । पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश कर रही है ।