सराफा व्यवसायियों को टार्गेट बनानेवाला फर्जी इनकम टैक्स अफसर धराया 

पुलिस ने की कार्रवाई सराफा व्यवसायियों को टार्गेट बनानेवाला फर्जी इनकम टैक्स अफसर धराया 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-23 09:37 GMT
सराफा व्यवसायियों को टार्गेट बनानेवाला फर्जी इनकम टैक्स अफसर धराया 

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। इनकम टैक्स विभाग का फर्जी अफसर बनकर सराफा व्यवसायियों को अपना निशाना बनानेवाले एक आरोपी को बल्लारपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कुछ माह पहले आरोपी ने बल्लारपुर के एक सराफा व्यवसायी को चूना लगाया था, जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। उसे कर्नाटक से पकड़कर लाया गया। आरोपी का नाम विशाल निलंगे है। 

बल्लारपुर पुलिस ने बताया कि, 24 जनवरी 2022 को बल्लारपुर के सराफा व्यवसायी गौरव खंडेलवाल ने थाने में शिकायत दी कि, एक अज्ञात व्यक्ति आया था, खुद को इनकम टैक्स ऑफिसर बताया। ऐसे में लगभग डेढ़ लाख रुपए गहने खरीदे और इसका पेमेंट ऑनलाइन जमा करने की जानकारी उस व्यक्ति ने व्यापारी को देकर निकल गया। लेकिन अकाउंंट में पैसे जमा नहीं हुए। धोखाधड़ी होने की बात ध्यान में आते ही पुलिस में शिकायत की। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। अज्ञात आरोपी को ढुंढने पुलिस के टीम बैंंगलोर, हैदराबाद में तलाश कर रही थी।वहां की पुलिस के संपर्क में थे।  ऐसे में इस तरह के मामले में कनार्टक के हुबली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था। बल्लारपुर पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस आरोपी को वहां से यहां लेकर आयी। 
 

Tags:    

Similar News