फर्जी नशा मुक्ति केंद्र के खेल का पर्दाफाश 

फर्जी डॉक्टर पर केस दर्ज  फर्जी नशा मुक्ति केंद्र के खेल का पर्दाफाश 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-12 13:03 GMT
फर्जी नशा मुक्ति केंद्र के खेल का पर्दाफाश 

डिजिटल डेस्क,  बीड । जिले के माजलगांव समीप भाटवडगांव परिसर में तहसील कार्यालय व स्वास्थ्य विभाग के दस्ते ने फर्जी नशा मुक्ति केन्द्र का पर्दाफाश कर पुलिस  थाने में मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार फर्जी डॉक्टर संजय कुंबेकर फर्जी नशा मुक्ति केंद्र के जरिए मरीजों की जान से खिलवाड़ कर लोगों को लूट कर रहा है ।

तहसील कार्यालय व स्वास्थ विभाग को शिकायत मिलने पर तहसील अध्यक्ष डॉक्टर घुबडे, तहसीलदार भंडारे, विस्तार अधिकारी विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर फर्जी डॉक्टर को नशा मुक्ति केंद्र में 16 मरीजों की जान से खिलवाड़ करते हुए रंगेहाथ पकड़ा । नशा मुक्ति केंद्र की अनुमति दस्तावेज नहीं होने पर फर्जी नशा मुक्ति केद्र का भंडाफोड़ कर फर्जी डॉक्टर संजय कुंबेकर को पुलिस के हवाले कर मामला दर्ज किया है । आगे की जांच पुलिस कर रही है।

फर्जी डॉक्टर की लापरवाही से एक की मौत 
 फर्जी नशा मुक्ति केंद्र में संजय कुंबेकर मरीजों के साथ , मारपीट,भूखाप्यास रखकर रुम में बंद कर देता था जिससे  एक मरीज की मौत हो गई । मृतक के परिजनों ने शहर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है।
 
घटनास्थल से दवाइयां जब्त 
नशा छुड़वाने  के नाम पर मरीजों को विभिन्न दवाइयां देता था । मौके  से विभिन्न दवाइयां जब्त की गई।

Tags:    

Similar News