सातारा में नकली नोट छापने वाले रैकेट का पर्दाफाश, 57 लाख रुपए जब्त

सातारा में नकली नोट छापने वाले रैकेट का पर्दाफाश, 57 लाख रुपए जब्त

Bhaskar Hindi
Update: 2018-06-14 18:35 GMT
सातारा में नकली नोट छापने वाले रैकेट का पर्दाफाश, 57 लाख रुपए जब्त

डिजिटल डेस्क, पुणे। सातारा पुलिस ने 57 लाख रुपए के नकली नोट बरामद कर फेक करंसी छापने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग नकली नोट छापकर उसे इस्तेमाल कर रहे हैं। जिसके बाद शुरू की गई छानबीन के दौरान मिरज से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में इस रैकेट का पता चला।

नकली नोटों के मामले में पुलिस ने मंगलवार को गौस गब्बार मोमीन, उम्र 21 साल को हिरासत में लिया। उसके पास से दो हजार रुपए और पांच सौ रुपए की गिडि्डयां बरामद की गई। जो नकली नोट बरामद हुए। वो हूबहू असली नोटों से मेल खाते थे। पूछताछ में आरोपी ने एमआईडीसी निवासी शुभम खामकर से नोट हासिल करने की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि रैकेट सातारा-सांगली जिलों से ऑपरेट हो रहा है। इस रैकेट का सातारा कनेक्शन सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस चौकन्नी हो गई। जिसके बाद सातारा और सांगली पुलिस मिलकर मामले की जांच में जुटी हैं।

Similar News