गोंगवाड़ा के जंगल से विस्फोटक सामग्री बरामद

नक्सलियों की साजिश नाकाम गोंगवाड़ा के जंगल से विस्फोटक सामग्री बरामद

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-24 12:26 GMT
गोंगवाड़ा के जंगल से विस्फोटक सामग्री बरामद

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली । जिला पुलिस विभाग के सुरक्षाबलों के हाथ एक बार फिर बड़ी कामयाबी आयी है। बुधवार 22 मार्च की सुबह 9 बजे भामरागड़ उपविभाग के धोडराज पुलिस सहायता केंद्र अंतर्गत गड़चिरोली पुलिस दल के विशेष अभियान पथक के जवान नक्सलविरोधी अभियान चला रहे थे। जवानों ने नेलगुंडा गांव को भेंट देकर गांव से बाहर आते समय गोंगवाडा मार्ग पर एक क्लेमोर माइन्स, महाकापाड़ी मार्ग पर दो कूकर बम समेत एक बैटरी, एक क्लेमोर के लिए उपयोग किए 3 फीट का लोहापाइप, 3 बंडल इलेक्ट्रीक वायर बरामद किया गया। वहीं दो अलग-अलग मार्ग पर मिले दो कूकर बम व एक क्लेमोर माइन्स बीडीडीएस दल के जवानों की मदद से घटनास्थल पर ही बड़ी ही सावधानी से नष्ट किए गए।  कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक निलोत्पल, अपर पुलिस अधीक्षक अनुज तारे, अपर पुलिस अधीक्षक कुमार चिंता, अपर पुलिस अधीक्षक यतिश देखमुख के मार्गदर्शन में विशेष अभियान के पथक व बीडीडीएस के जवानों ने की है। पुलिस अधीक्षक निलोत्पल ने परिसर के जंगलों में नक्सल खोज अभियान को और अधिक तीव्र करने के आदेश दिए हैं।

  

Tags:    

Similar News