आल इण्डिया ट्रैकिंग कैंप में एमसीयू के एनसीसी कैडेट का शानदार प्रदर्शन

राष्ट्रीय कैडेट कोर आल इण्डिया ट्रैकिंग कैंप में एमसीयू के एनसीसी कैडेट का शानदार प्रदर्शन

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-07 15:17 GMT
आल इण्डिया ट्रैकिंग कैंप में एमसीयू के एनसीसी कैडेट का शानदार प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क,भोपाल। राष्ट्रीय कैडेट कोर, गुजरात और दमन दीप मुख्यालय द्वारा आयोजित आल इण्डिया ट्रैकिंग कैंप, राजपिपला में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के सीनियर अंडर ऑफिसर अभय पाण्डेय बेस्ट कैंप सीनियर हेतु नामित हुए।

यह कैंप 27 नवम्बर, 2021 से 04 दिसम्बर 2021 तक गुजरात के नर्मदा जिले के राजपिपला में आयोजित किया गया। कैंप के अंतर्गत स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, सरदार सरोवर डैम, कर्जन डैम, और जुनाराज जंगल ट्रैक भी कैडेटस द्वारा किया गया।    

इस वर्ष राष्ट्रीय कैडेट कोर द्वारा विभिन्न प्रकार के कैंप आयोजित किये गए। ये कैंप प्रत्येक कैडेट को प्रतिभा दर्शाने का मौका प्रदान करता है। इस वर्ष आल इण्डिया ट्रैकिंग कैंप के लिए एमसीयू की एनसीसी इकाई के सीनियर अंडर ऑफिसर अभय पाण्डेय का चयन मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ डायरेक्टरेट सीनियर के रूप में हुआ।

आल इण्डिया ट्रैकिंग कैंप, राजपिपला में शानदार प्रदर्शन के कारण अभय पाण्डेय को कैंप के कर्नल नागेन्द्र पिल्लई, 20 गुजरात बटालियन नवसारी द्वारा सम्पूर्ण ट्रैकिंग कैंप के सीनियर के रूप में चुना गया।

वहीं, इस आठ दिवसीय आल इण्डिया ट्रैकिंग कैंप हेतु मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ डायरेक्टरेट द्वारा विश्वविद्यालय के एएनओ लेफ्टिनेट मुकेश कुमार चौरासे का चयन डायरेक्टरेट के सभी 6 बटालियन के कैडेटस के मार्गदर्शन हेतु किया गया था। श्री चौरासे को उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रशंसा पत्र एवं मैडल प्रदान किया गया। कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया और दोनों को शुभकामनाएं दी हैं।

Tags:    

Similar News