मतदान से पहले ही कोटमी ग्रापं में आविसं का परचम 

16 अक्टूबर को मतदान  मतदान से पहले ही कोटमी ग्रापं में आविसं का परचम 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-28 10:00 GMT
मतदान से पहले ही कोटमी ग्रापं में आविसं का परचम 

डिजिटल डेस्क,एटापल्ली (गड़चिरोली) । आदिवासी विद्यार्थी संघ और कोटमी के ग्रामसभा स्वायत्ता परिषद की नियोजनबद्ध चुनाव रणनीति के कारण 10 सदस्यीय इस ग्रापं में मतदान के पूर्व ही आविसं ने जीत हासिल कर ली है। नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन किसी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं करने से आविसं के 9 सदस्यों समेत सरपंच पद के चुनाव निर्विरोध हुए। तहसील के 8 सदस्यीय कोहका ग्रापं के लिए अंतिम दिन तक कुल 16 नामांकन दाखिल हुए हंै। इसमें आविसं के 8 प्रत्याशियों का समावेश होकर अन्य दलों के प्रत्याशियों का समावेश है। आगामी 16 अक्टूबर को इस ग्रापं के लिए मतदान की प्रक्रिया  होगी। चूंकि यह इलाका नक्सलग्रस्त होने के कारण यहां पर सुबह 7.30 से दोपहर 3 बजे तक मतदान किया जाएगा। 

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार इस बार सरपंच पद के चुनाव सीधे मतदाताओं से किये जा रहे हैं। नये नियमों के तहत जिले में पहली बार ही कोटमी ग्रापं के सरपंच निर्विरोध चुने गये। आविसं प्रत्याशी सिंधू घिसू मोहंदा सरपंच के रूप में निर्वाचित हुईं हैं। वहीं अन्य 9 सदस्यों में महादेव मनसु पदा, सुरेखा सोनु नरोटे, मुरलीधर वड्‌डे, नरेश पल्लो, रावजी मट्‌टामी, रविना माधव पदा, भाग्यश्री देवाजी हेडो, दीपा देवीदास मडावी, सशील हरिकृष्ण सरकार निर्विरोध रूप से चुने गये। मंगलवार को किसी अन्य दल के प्रत्याशियों द्वारा तय अवधि में नामांकन दाखिल नहीं करने कोटमी ग्रापं में अब आविसं की सत्ता प्रस्थापित हुई है।  मंगलवार को कोहका ग्रापं के सरपंच पद के लिए वनिता संजय हिचामी और सदस्य पद के लिए ईश्वर गजु हिचामी, सपना अंतुराम पुंगाटी, करूणा रयनू हिचामी, अंतु बारसु नरोटी, शिलो संकु दुग्गा, नरेश धर्मा नरोटी, सरिता केये हिचामी आदि प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किये हैं। आविसं के नेता पूर्व विधायक दीपक आत्राम, जिप के पूर्व अध्यक्ष अजय कंकडालवार, आविसं के तहसील अध्यक्ष नंदू मट्‌टामी, आविसं सचिव और ग्रामसभा सचिव प्रज्वल नागुलवार के नेतृत्व में कोहका ग्रापं का चुनाव लड़ा जा रहा है। नामांकन दाखिल करते समय रमेश वैरागडे, मंगेश हलामी, सुरेश दुर्वा, रमेश दुग्गा, सुधाकर टेकाम, अंतु नरोटी, केये उसेंडी, मनिराम उसेंडी समेत आविसं और ग्रामसभा के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 
 

Tags:    

Similar News