ईपीएफओ ने जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने की समय सीमा बढ़ाई

ईपीएफओ ने जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने की समय सीमा बढ़ाई

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-28 14:24 GMT
ईपीएफओ ने जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने की समय सीमा बढ़ाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना महामारी को देखते हुए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाण पत्र (जेपीपी) जमा कराने की समय सीमा को 28 फरवरी 2021 तक बढ़ा दिया है। ईपीएफओ के इस कदम से देश के 35 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।

केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस से बुजुर्ग आबादी की सुरक्षा के मद्देनजर ईपीएफओ ने ईपीएस 1995 के तहत पेंशन पाने वाले पेंशनभोगियों के संबंध में जेपीपी जमा करने की समय सीमा अगले वर्ष 28 फरवरी तक बढ़ा दी है। अभी कोई भी पेंशनभोगी 30 नवंबर तक किसी भी समय जीवन प्रमाण पत्र जमा करा सकता है, जो जारी होने की तारीख से एक वर्ष की अवधि के लिए वैध होता है। केन्द्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने ईपीएफओ के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि इससे 35 लाख पेंशनभोगी को लाभ होगा। उन्होने बताया कि इस विस्तारित अवधि के दौरान ऐसे 35 लाख पेंशनभोगियों की पेंशन बंद नहीं की जाएगी, जो नवंबर 2020 के दौरान जेपीपी जमा नहीं कर सके। 

Tags:    

Similar News