पर्यावरण मंत्री श्री डंग ने मंदसौर में प्रारंभ ऑक्सीजन प्लांट का जायजा लिया!

पर्यावरण मंत्री श्री डंग ने मंदसौर में प्रारंभ ऑक्सीजन प्लांट का जायजा लिया!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-26 09:39 GMT

डिजिटल डेस्क | डिंडोरी पर्यावरण मंत्री श्री हरदीपसिंह डंग ने मन्दसौर जिला चिकित्सालय में प्रारम्भ हुए ऑक्सीजन प्लांट को देखा। प्लांट की क्षमता और ऑक्सीजन आवश्यकता को लेकर कलेक्टर श्री मनोज पुष्प से चर्चा भी की। उल्लेखनीय है कि इस प्लांट के प्रारम्भ होने से अस्पताल में सीधे ऑक्सीजन लाइन से सप्लाई प्रारम्भ हो गई है।

पीपीई किट पहनकर कोविड वार्ड का किया निरीक्षण मंत्री श्री हरदीपसिंह डंग ने मंदसौर जिला चिकित्सालय में कोविड वार्ड में जाकर मरीजों की उपचार व्यवस्था को देखा और स्थानीय अधिकारियों से चर्चा की। श्री डंग ने कहा कि कि उपलब्ध संसाधनों के साथ इस महामारी से एक-एक मरीज को बचाने की चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की जद्दोजहद, संघर्ष, परिश्रम को सफलता जरूर मिलेगी।

निश्चित रूप से चुनौती बड़ी है, लेकिन हम विश्वास रखें, जीत मानवता की होगी। हम प्रत्येक मरीज तक बेहतर चिकित्सा पहुँचाने और प्रत्येक जान बचाने की कोशिश में जुटे हैं।

Tags:    

Similar News