नोटबंदी, जीएसटी का खामियाजा पूरा देश भुगत रहा : बघेल

रायपुर नोटबंदी, जीएसटी का खामियाजा पूरा देश भुगत रहा : बघेल

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-19 06:30 GMT
नोटबंदी, जीएसटी का खामियाजा पूरा देश भुगत रहा : बघेल


डिजिटल डेस्क रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार की नीतियों को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि नोटबंदी और जीएसटी का खामियजा पूरा देश भुगत रहा हे। इसकी वजह से देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है। वहीं खंडा चावल के निर्यात पर हालिया लगाए गए प्रतिबंध से किसानों को भी भारी नुकसान हो रहा है। मंगलवार को सक्ती जिले के चंद्रपुर रवाना होने से पहले रायपुर हेलीपैड पर मीडिया से रूबरू होते हुए श्री बघेल ने कहा कि केन्द्रीय वित्त मंत्री कह रही हैं कि रुपया कमजोर नहीं हुआ है। डॉलर मजबूत हुआ है। इस पंचवर्षीय में ये जनता के लिए ऐसी कोई योजना लेकर नहीं आए।किसानों को दाम सही से नहीं मिल पा रहा है और नौजवानों को नौकरी नहीं मिल रही। अभी रूस-यूक्रेन युद्ध से बनी परिस्थितियों में केंद्र सरकार ने चावल के खंडा का निर्यात को बैन कर दिया है। इस बैन का नुकसान हमारे छत्तीसगढ़ के किसानों को हो रहा है। अभी बरसात में यहां की मंडियो में धान 1900 से 2400 रुपया प्रति क्विंटल की दर पर बिका। अब उसके भाव में 300 रुपए की गिरावट आ गई है।

भाजपा पर आरक्षण खत्म करने के लिए पीएसयू बेचने का आरोप

मुख्यमंत्री बघेल ने भाजपा पर आरक्षण खत्म करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों को बेचने का आरोप लगाते हुए कहा, भाजपा तो आरक्षण ही खत्म करना चाहती है। आरक्षण देना न पड़े इसके लिए सभी सार्वजनिक उपक्रमों को बेच रहे हैं। बालको बिका, भिलाई व नगरनार बिकने वाला है। रेल बिक रही है, रेलवे स्टेशन बिकने वाला है। एयर इंडिया बेच दिए अब एयरपोर्ट बिकने वाला है। उन्होंने कहा जब पद ही नहीं रहेंगे तो आरक्षण का लाभ कहां से मिलेगा।

Tags:    

Similar News