महिलाओं के प्रकरणों में चिकित्सक एवं विधिक परामर्श प्रदान करने हेतु जिले में ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क स्थापित होगा विभागीय समन्वय बैठक आयोजित!

महिलाओं के प्रकरणों में चिकित्सक एवं विधिक परामर्श प्रदान करने हेतु जिले में ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क स्थापित होगा विभागीय समन्वय बैठक आयोजित!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-03-17 08:08 GMT

डिजिटल डेस्क | आगर-मालवा महिला संबंधी शिकायतों में चिकित्सक एवं विधिक परामर्श प्रदान कर तत्काल न्याय दिलाने हेतु राज्य शासन की मंशानुसार जिले में ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क स्थापित होगा। हेल्प डेस्क हेतु पुलिस, राजस्व, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास विभाग के मध्य समन्वय एवं सम्पर्क स्थापना के लिए कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को विभागीय समन्वय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर विशेष रूप से उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री शर्मा बैठक में कहा कि महिलाओं के प्रकरणों में तत्काल राहत पहुंचाने हेतु सभी संबंधित विभागों के मध्य आपसी सामांजस्य अच्छा रखें। ऊर्जा हेल्प डेस्क स्थापित होने के पश्‍चात् सभी विभाग, पुलिस विभाग के सम्पर्क में रहें।

सभी अधिकारियों के पास एक-दूसरे विभाग के अधिकारी के दूरभाष नम्बर हो। जिससे जरूरत पड़ने पर जानकारी ली जा सकें। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग ऊर्जा महिला हेल्पडेस्क हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त करें। महिलाओं संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने में चिन्हित विभागों की सक्रिय भूमिका रहें। उन्होंने कहा कि चाईल्ड हेल्पलाईन भी बालिकाओं से संबंधी प्रकरण गंभीरता से लेते हुए ऊर्जा महिला हेल्पडेस्क को सूचित कर निराकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक श्री सगर ने बताया कि शासन की मंषानुसार आगर-मालवा जिले में के ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क स्थापित किया जाएगा। डेस्क के माध्यम से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित शिकायतों में सभी संबंधित विभागों से समन्वय कर चिकित्सकीय एवं विधिक परामर्श संबंधी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी, ताकि पीड़िता को तत्काल न्याय मिल सकें।

हेल्प डेस्क के माध्यम से निराश्रित बालिकाओं को आवास सुविधा प्रदान करने की कार्यवाही की जाएगी। बैठक में बताया कि ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क हेतु कोतवाली आगर एवं थाना कानड़, बड़ौद, सुसनेर एवं नलखेड़ा में डेस्क संचालक का नाम, पदनाम एवं सीयूजी नम्बर एक्टीवेट करवाया गया है। थाना कानड़ के लिए उप निरीक्षक, सीयूजी नम्बर 7049142972, थाना कोतवाली के लिए उप निरीक्षक संगीता शर्मा सीयूजी नम्बर 7587609517, थाना बड़ौद के लिए उप निरीक्षक संगीता शर्मा सीयूजी नम्बर 7049142940, थाना सुसनेर के लिए उप निरीक्षक सुनीता परिहार सीयूजी 7587622758 एवं नलखेड़ा के लिए उप निरीक्षक अर्चना धाकड़, सीयूजी नम्बर 7049143009 को नियुक्त किया है। बैठक में एसडीओपी ज्योति उमठ, सीएमएचओ डॉ. एसएस मालवीय, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग निशी सिंह, सहायक संचालक रीना शर्मा सहित वन स्टॉप सेंटर संचालक, चाईल्ड हेल्पलाईन, एनजीओ सहित के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News