जम्मू-कश्मीर: राजौरी जिले में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर: राजौरी जिले में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के थानामंडी इलाके में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सेना ने एक ट्वीट में कहा, जम्मू-कश्मीर पुलिस से सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर, पांच अगस्त की रात को थानामंडी, राजौरी के जंगली इलाके में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। इस मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है। अभियान जारी है।
पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करने के बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, वे भारी मात्रा में गोलीबारी की चपेट में आ गए, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।
सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस से सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर, गुरुवार रात थानामंडी के वन क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं। ऑपरेशन जारी है। बता दें कि घाटी में खात्मे की कगार पर पहुंच चुके आतंकी संगठन अब जम्मू संभाग में आतंकी गतिविधियां तेज करने में जुटे हुए हैं। पुलिस, सेना और खुफिया एजेंसियों की सटीक सूचना से आतंकियों के हर नापाक मंसूबे को लगातार विफल किया जा रहा है।