एनपीएस हटाने की मांग को लेकर कर्मचारियों ने किया आंदोलन
तीन वर्ष बाद भी नहीं हुआ निर्णय एनपीएस हटाने की मांग को लेकर कर्मचारियों ने किया आंदोलन
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। अंशदायी पेंशन योजना एनपीएस रद्द कर सभी को पुरानी पेंशन योजना लागू करने की प्रमुख मांग के लिए राज्य सरकारी कर्मचारी संगठन ने सरकार के ध्यानाकर्षण के लिए जिले के सरकारी, अर्धसरकारी कर्मचारियों ने 21 से 5 नवंबर तक जिलाधीश कार्यालय परिसर में ध्यानाकर्षण आंदोलन किया। कर्मचारियों के आंदोलन की पार्श्वभूमि पर एनपीएस के संबंध में विचार विनिमय कर उचित निर्णय लेने के लिए सरकार ने सकारात्मक विचार कर वित्तमंत्री की अध्यक्षता में 21 जनवरी 2019 को एक समिति का गठन किया गया। इस समिति की दो तीन बैठक संपन्न हुई किंतु पिछले साढ़े तीन वर्ष बाद भी राज्य के एनपीएस नीति के संबंध में आज तक कोई अंतिम निर्णय नहीं हो सका है। इसकी वजह से राज्य कर्मचारी शिक्षकों में भारी असंतोष है। आंदोलन में दीपक जेउरकर, राजू धांडे, सीमा पाल, प्रशांत कोशटवार, विनोद कोसनकर, श्रीकांत येवतले, अतुल साखरकर, संदीप गणफाडे के साथ बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल थे।