गड़चिरोली में हाथियों ने पलसगांव में मचाया उत्पात
धान के ढेर कर दिए तहस-नहस गड़चिरोली में हाथियों ने पलसगांव में मचाया उत्पात
डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली)। पिछले एक वर्ष से गड़चिरोली जिले के वनक्षेत्र में विचरण कर रहें हाथियों द्वारा उपद्रव की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। हाथियों के झुंड ने तहसील के पलसगांव क्षेत्र में पहुंचकर दर्जनों किसानों के खेत में रखे धान के ढेर को तहस-नहस कर दिया। इस घटना में किसानों को हजारों रुपए का नुकसान होने की जानकारी मिली है। वर्तमान में हाथियों का झुंड चिनेगांव-पलसगांव वनक्षेत्र में होकर बुधवार की रात को भी हाथियों के खेत परिसर में प्रवेश करने की संभावना व्यक्त की गयी है। इस संभावना को देखते हुए वनविभाग की टीम और ग्रामीण हाथियों के खदेड़ने के लिए डटे हुए हैं। बता दें कि, ओड़िसा राज्य से गड़चिरोली जिले में दाखिल हुए जंगली हाथियों ने अब तक अनेक प्रकार की उपद्रव की घटनाओं को अंजाम दिया है। धान की खड़ी फसलों को ध्वस्त करने के साथ साथ ईंट भटि्ठयों को क्षति पहंुंचाने के अलावा मकानों को ध्वस्त करने की घटनाएं हुई हंै। हाथियों के हमले में अब तक कोरची तहसील में एक वृद्ध किसान की मृत्यु भी हुई है। हाथियों का यह झुंड कुछ दिनों के लिए गोंदिया व भंडारा जिले में भी था। लेकिन वर्तमान में एक बार फिर यह झुंड गड़चिरोली जिले में लौट आया है।
पिछले पांच दिनों से कुरखेड़ा तहसील के गांव परिसर में हाथियों ने एक बार फिर उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। पलसगांव परिसर में हाथियों के झुंड ने साढ़े चार एकड़ खेत के धान के ढेर को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया है। जिसमें किसानों का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। वनविभाग की टीम ने बुधवार की सुबह से पंचनामा का कार्य आरंभ करने की जानकारी मिली है।